राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Politics : कांग्रेस की प्रवक्ता बोलीं- गांधी से बड़ा हिंदू कोई नहीं, भाजपा ने श्रीराम के नारे को हिंसक बनाया

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 5:02 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पूजा त्रिपाठी ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा और हमारे हिंदूत्व में फर्क. महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू थे.

Congress national spokesperson Pooja Tripathi
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पूजा त्रिपाठी

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पूजा त्रिपाठी.

जोधपुर.कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पूजा त्रिपाठी शुक्रवार को जोधपुर पहुंचीं. जोधपुर सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सनातन धर्म को लेकर हो रही बयानबाजी पर भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि हमारे और भाजपा के हिंदुत्व में फर्क है. देश में सबसे बड़े हिंदू महात्मा गांधी थे, जिन्होंने मरते-मरते भी हे राम! कहा था.

भाजपा ने श्रीराम के नारे को हिंसक बनाया : उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी हिंदुत्व की अलग परिभाषा दी थी. हिंदू धर्म सहिष्णु बनाता है, सबको साथ लेकर चलना सीखाता है. हम गांधीजी के पथ पर चल रहे हैं. यही हमारे गठबंधन 'इंडिया' की लाइन है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने श्रीराम के नारे को हिंसक बना दिया है. ये धर्म के नाम पर देश को बांट रहे हैं. हम इस तरह के हिंदुत्व के खिलाफ हैं.

पढ़ें. पायलट-गहलोत के बीच समझौते का दिखावा चुनाव तक, मैंने ईमानदारी से काम करने का उठाया नुकसान : ज्योति मिर्धा

महिला आरक्षण के नाम पर छलावा :राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के साथ छलावा किया है. जब बिल लाने की जानकारी मिली तो सबको खुशी थी कि आरक्षण मिलने जा रहा है, लेकिन जब बिल आया तो इमसें परिसीमन और जनगणना की बाध्यता जोड़ दी गई. अगर यह औपचारिकता होती है तो 2039 तक महिला आरक्षण लागू नहीं होगा. भाजपा के पास सबका समर्थन था, अगर वो इस बाध्यता को खत्म करने का प्रस्ताव भी लाती तो सब साथ देते, लेकिन सरकार की मंशा सही नहीं थी. सरकार चाहती तो 2024 के चुनाव में भी आरक्षण लागू कर सकती थी.

सरकार बनी तो लागू करेंगे :डॉ. पूजा त्रिपाठी ने कहा कि 2024 में हमारी सरकार बनेगी तो हम परिसीमन और जनगणना की बाध्यता हटाकर महिला आरक्षण को लागू करेंगे, जिससे 33 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. हम जातिगत जनगणना, जिसकी जितनी आबादी उतना हक की वकालत करते हैं. ओबीसी को उसका हक मिलना चाहिए. हम चाहेंगे कि इन प्रावधानों के साथ आरक्षण लागू किया जाए.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Poll : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके गढ़ में घेरेंगे केंद्रीय मंत्री शेखावत ! इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा

क्षेत्रीय दलों की बाध्यताएं हैं : 'इंडिया' गंठबंधन के बावजूद कांग्रेस का टीएमसी और आप के साथ उनके राज्यों में विवाद चल रहा है. इस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्रीय दलों की बाध्यताएं हैं, धीरे-धीरे सब बातें सामान्य होंगी. कांग्रेस सीटों के बंटवारें को लेकर पहले ही कह चुकी है कि जहां जरूरत पड़ेगी हम क्षेत्रीय दलों के लिए पीछे हटेंगे. आने वाले समय में लागतार बैठकों के साथ गठबंधन की नीति तय होती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details