राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत बोले- हमारी सरकार गिराने की साजिश में गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेद्र प्रधान शामिल थे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 9:01 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर गंभीर आरोप लगाए.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

सीएम अशोक गहलोत बोले.

जोधपुर.चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने जमकर सभाएं व रैलियां की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पूरी सक्रियता से मैदान में डटे रहे और एक-दूसरे पर हमले किए. वहीं, जोधपुर में सीएम को चार सभाओं को संबोधित करना था, लेकिन पीएम मोदी की देवगढ़ में आयोजित यात्रा के चलते उन्हें अपने हेलीकॉप्टर को जोधपुर से पहले किशनगढ़ में उतारना पड़ा. ऐसे में वो वहां दो घंटे रुके और ढाई बजे जोधपुर पहुंचे. इसके चलते सीएम एक सभा में शामिल नहीं हो सके. इधर, अपने घर महामंदिर की धानमंडी में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने लोगों के बरसों से मिल रहे प्रेम के प्रति आभार जताया. वहीं, उन्होंने आरोप लगाते हुए फिर कहा कि हमारी सरकार गिराने की साजिश में गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेद्र प्रधान शामिल थे. अब कोर्ट शेखावत को कह रहा है कि वॉयस सैंपल देने को, लेकिन वो नहीं दे रहे हैं.

केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना :आगे केद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा- ''यहां की गलियों में खेला कूदा हूं. आप लोगों ने मुझे पांच बार एमपी बनया और उसके बाद से लगातार आगे बढ़ रहा हूं . मैंने भी तय किया था कि कोई भी ऐसा काम नहीं करूंगा, जिससे मेरे घरवालों का नाम खराब हो.'' आगे गहलोत ने लोगों को अपने द्वारा शहर के लिए किए गए काम बताए साथ ही कहा- ''हमारी गारंटियों को लेकर विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. यही वजह है कि वो धर्म और जाति को सियासी मुद्दा बनाए हुए हैं.'' उन्होंने यह भी कहा- ''हमारी सरकार गिराने की साजिश में गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेद्र प्रधान शामिल थे. अब कोर्ट शेखावत को कह रहा है कि वॉयस सैंपल देने को, लेकिन वो नहीं दे रहे हैं.'' उन्होंने कहा- ''हमारी सरकार गिरा नहीं सके तो अब सब मिलकर हराने में लगे हैं, लेकिन हमारे कामों को लेकर बात करने की हिम्मत किसी में नहीं है.''

इसे भी पढ़ें -अशोक गहलोत ने उठाया गुजराती-मारवाड़ी का मुद्दा, पीएम मोदी को बताया अभिनेता, बोले- ये षड्यंत्रकारी लोग हैं

पेपर लीक रोकने के लिए बनया कानून : मुख्यमंत्री ने कहा- ''पेपर लीक सिर्फ राजस्थान में ही नहीं हुए थे. गुजरात, एमपी में भी हुए, लेकिन हमने कठोर कानून बनाया. पेपर लीक में शामिल होने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई और इसका असर भी देखने को मिला. अभी आरएएस का पेपर हुआ कोई समस्या नहीं आई. हमने अपने घोषणा पत्र में दो लाख नई नौकरियों की घोषणा की है, जिसे सरकार बनने के बाद हम पूरी करेंगे.'' वहीं, सभा के बाद धानमंडी में जमा लोगों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की. साथ ही बच्चों के साथ भी सेल्फी खिंचवाते नजर आए.

राजस्थान की जनता समझदार है :इससे पहले उन्होंने जिले के मधुबन क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ''पीएम राजस्थान में धावा बोले हुए हैं. यही वजह है कि उन्हें यहां आने में देरी हुई.'' उन्होंने कहा ''पीएम मोदी को तो छोड़िए यहां पांच-पांच सीएम और केंद्रीय मंत्री लागतार दौरे कर रहे हैं. उनकी तकलीफ इस बात को लेकर है कि वे राजस्थान की सरकार को गिरा नहीं पाए थे. इसलिए हमें हराने के लिए इस बार पूरा जोर लगाए हुए हैं, लेकिन राजस्थान की जनता समझदार है. यहां सरकार गिराने का प्रयास करने वालों को राज्य की जनता इस चुनाव में जवाब देगी.''

इसे भी पढ़ें -PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

भाजपा को बताया लोकतंत्र का हत्यारा :सीएम गहलोत ने कहा- ''ये लोग लोकतंत्र के हत्यारे हैं. इनको अगर राजस्थान में सबक मिल गया तो आगे से किसी भी प्रदेश की सरकार नहीं गिरा सकेंगे. इनको पता चल जाएगा कि लोग हमें स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तब जाकर ये सरकार गिराना छोड़ देंगे, इसलिए राजस्थान में हमारी सरकार आप लोग बनाइए.''

Last Updated :Nov 23, 2023, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details