उदयपुरवाटी (झुंझुनू). लॉकडाउन में रोजगार बंद होने के कारण बतौर राहत सरकार ने बीपीएल परिवारों को भी राशन दुकानों से चावल गेहूं देने का निर्णय लिया है. नगर पालिका क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी वार्डों में जाकर ऐसे परिवारों को चिन्हित करेंगे, इसके लिए निगम प्रशासन ने इंजीनियरों की अगुवाई में टीम गठित की है.
लेकिन झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में बीपीएल परिवार की श्रेणी में आने वाले लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है. जानकारी मिली है कि उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 21 में बीपीएल परिवार को राशन नहीं देने का मामला सामने आया है. जिसमें डीलर भवानी सिंह ने वार्ड के आधे लोगों को तो राशन वितरण कर दिया था. लेकिन आधे लोगों को राशन वितरण नहीं किया गया. जिसकी शिकायत पर डीलर को निलंबित कर दिया गया है.
साथ ही बीपीएल परिवार के लोग दूसरे डीलरों के पास राशन लेने के लिए जाते हैं, तो दूसरे डीलर भी बीपीएल धारकों को राशन देने से इंकार कर देते हैं. उनका कहना है कि हमारे पास हमारे स्टोर के अनुसार ही गेहूं आ रहा है. हम आपको गेहूं नहीं दे सकते. जिसके चलते बीपीएल परिवार के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित करते हुए, गुहार लगाई है. लेकिन उन तक अभी तक गेहूं वितरण नहीं किए गए.