राजस्थान

rajasthan

झालावाड़ में रफ्तार का कहर : ट्रोले ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

By

Published : Oct 28, 2022, 5:38 PM IST

झालावाड़ जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र के बाईपास के पास एक ट्रोले ने कार को टक्कर मार (Road Accident in Jhalawar) दी. हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

Road Accident in Jhalawar
Road Accident in Jhalawar

झालावाड़.जिले के झालरापाटन थाना क्षेत्र में बाइपास पर शुक्रवार को तेज गति से आ रहे एक ट्रोल ने कार को टक्कर मार (Road Accident in Jhalawar) दी. हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों की मदद से झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं बाकी दो लोगों को प्रथामिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी घायल झालावाड़ के हरिनगर कॉलोनी के रहने वाले हैं और शादी की खरीददारी के लिए सीमावर्ती मध्यप्रदेश के राउगढ़ शहर जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस भी मोके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें:क्रेन ने लगाया अचानक ब्रेक, पीछे आ रही बाइक घुसी क्रेन में, मासूम की मौत, 3 अन्य घायल

झालरापाटन थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि झालावाड़ के हरिनगर कॉलोनी के रहने वाले दानिश मोहम्मद के परिवार के लोग शुक्रवार को कार से राउगढ़ के लिए रवाना हुए थे. लेकिन झालरापाटन बाईपास के टोल नाके के पास अकलेरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार में सवार शहजाद (31), शबाना (25), मुन्नी (27), अलीशा (20), सिफान (3), और अश्मीरा (6) घायल हो गए.

सभी घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details