झालावाड़.कोरोना के प्रकोप के चलते देशभर में व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बाजार पूरी तरह से ठप पड़ गया था. अनलॉक के बाद त्योहारी सीजन से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारियों को खासी उम्मीद थी. इसको लेकर व्यापारियों ने बड़े स्तर पर तैयारियां भी की थीं. ग्नाहकों को लुभाने के लिए तमाम इलेक्ट्रानिक उपकरणों की बिक्री पर आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग भीड़भाड़ से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. इससे पर्व पर भी लोकल दुकानदारों को पहले जितना लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जिले में इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों पर कहीं खुशी, कहीं गम जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. शहर के कई बड़े स्टोर्स पर बड़ी संख्या में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते नजर आ रहे हैं तो वहीं कई दुकानदार अभी भी ग्राहकों के इंतजार में हैं. लोग कोरोना के डर से ऑनलाइन शॉपिंग कर ले रहे हैं.
ग्राहकों को दे रहे अकर्षक ऑफर
अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक अनिल अग्रवाल बताते हैं कि त्योहार करीब आते ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बाजार में चमक आ गई है. त्योहार पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदने की भारतीय समाज की पुरानी परंपरा है. इसका असर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बाजार में भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पहले के वर्षों के मुकाबले ग्राहक कम हुए हैं लेकिन फिर भी लोग कुछ न कुछ नया उत्पाद जैसे एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, होम थिएटर लेना पसंद कर रहे हैं. इसके लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. कई कंपनियों की ओर से फाइनेंस की भी व्यवस्था की गई है.