राजस्थान

rajasthan

Firing in Jhalawar: ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : May 12, 2023, 10:49 PM IST

झालावाड़ जिले में एक कानूनगो पर बाइक पर आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. कानूनगो राजेश कुमार शर्मा को झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

armed miscreants firing on Kanoongo in Jhalawar
ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी पर बदमाशों ने की फायरिंग

झालावाड़.जिले के डग थाना क्षेत्र में कार्यरत कानूनगो पर शुक्रवार को 2 अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर गंभीर रूप घायल कर दिया.

जानकारी के अनुसार हथियार बंद बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण में जांच शुरू कर दी है. कानूनगो को डग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. डग थाने के एएसआई लाल सिंह ने बताया कि डग तहसील में कार्यरत कानूनगो राजेश कुमार शर्मा गंगधार के चावड़ी बाजार के रहने वाले हैं.

पढ़ेंःAlwar Firing: पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लगी गोली

वे शुक्रवार शाम अपनी ड्यूटी कर गंगधार लौट रहे थे, तभी अचानक एक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कानूनगो पर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया. अचानक हुए इस हादसे में राजेश शर्मा की पीठ व उनकी दाहिना भुजा पर गम्भीर चोटें आई हैं. वहीं हादसे के बाद घायल हुए राजेश शर्मा अपनी बाइक से डग के प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ेंःFiring in Dungarpur : शराब तस्करी के विवाद को लेकर हुई फायरिंग, वारदात का वीडियो आया सामने

डग थाना अधिकारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि कानूनगो राजेश शर्मा पर बाइक सवार बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग की सूचना मिली थी. पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी गई है. वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि अभी तक फायरिंग करने के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details