राजस्थान

rajasthan

परिवार के 7 लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, आरोपी के इस ताने से उजाड़ा घर

By

Published : Mar 2, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:09 AM IST

सांचौर के गलीफा गांव का शंकराराम कोली ने पत्नी और पांच बच्चों के साथ बुधवार को आत्महत्या कर ली थी. दंपती के साथ पांच बच्चों के शवों का गुरुवार को एक चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

7 members committed suicide in Jalore, last rites done
परिवार के 7 लोगों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, आरोपी के इस ताने से उजाड़ा घर

सांचौर. क्षेत्र के गलीफा गांव के एक ही परिवार के 7 लोगों की ओर से बुधवार को आत्महत्या करने के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया. परिवार की सामूहिक आत्महत्या के बाद गुरुवार दोपहर सभी मृतकों का गमगीन माहौल में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इस घटना के बाद परिजनों से मिली जानकारी में सामने आया कि सामाजिक लोकलाज के चलते पहले शंकराराम ने अपने ससुराल व परिजनों के सामने पत्नी बादली व उसके कथित प्रेमी चेला की करतूत को लेकर पंचायती करवाई थी. उसके बाद एक बार तो समझाइश करके मामले को शांत करवा दिया, लेकिन बाद में शंकरा को कॉल करके बोला कि पंचायती करके क्या उखाड़ लिया. इसके बाद शंकरा ने परिजनों को पूरी बात बताई और परिवार संग नर्मदा नहर में कूद कर जान दे दी. वहीं इस घटना के बाद मृतक के भाई जोगाराम पुत्र खेमाराम ने सांचौर थाने में चेला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने चेला को दस्तयाब किया है. अब इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:Man pushes wife and two children into canal : पत्नी और दो बच्चों को नहर में धकेला, खुद भी दी जान

पड़ताल में सामने आया कि सोमवार रात को पड़ोसी युवक चेला ने शंकरा को फोन किया था. जिसको लेकर बताया जा रहा है कि इस युवक ने शंकराराम को धमकी दी और कहा कि पंचायत करके क्या उखाड़ लिया. इसके बाद से शंकराराम तनाव में था. ऐसे में सुबह सबसे पहले अपनी मां प्रेमा के पास पहुंचा. मां प्रेमा को शंकरा ने चेला व उसकी पत्नी बादली की कॉल रिकॉर्डिंग सुनाई थी. मां ने समझाया तो वहां से खुद के घर चला गया.

पढ़ें:दम घुटने से तीन वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की मौत, एक बच्चे की हालत गंभीर

इसके बाद परिवार घर से 1 बजे निकला और सांचौर जाने के लिए बस स्टेशन पर आ गया. यहां पर बेडिया से आने वाली बस में बैठ कर सिद्धेश्वर उतरे. यहां पर 60 रुपए देकर 6 आइस्क्रीम खरीदी. जिसको खुद ने नहीं खा कर अपनी पत्नी, तीन बेटियों व दो बेटों को खिलाई. उसके बाद पास की दुकान ने मूंगफली और पानी की बोतल खरीदी. करीबन दो घंटे तक अगार की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बबूल की छाया में बैठे रहे. शाम को करीबन 5 बजे के आसपास कुछ लोग शंकरा को खोजने आए, तो यह परिवार नहर के किनारे नहीं था. जिसके बाद बुधवार को नहर किनारे खोजबीन की, तो कपड़े और मोबाइल मिल गया. जिसके बाद एक बालक का शव मिला तो सभी के नहर में कूदने की पुष्टि हो गई. स्थानीय तैराकों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया.

पढ़ें:बेटे का शव लेकर मां-बाप ने की सुसाइड, परिवार के 3 लोगों ने दी जान

एक ही चिता पर 7 शवों का अंतिम संस्कार:पुलिस के अनुसार शंकराराम (41) पुत्र खेमाराम, पत्नी बादली (31), बेटी रमीला (11), बेटा विक्रम (10), बेटी संगीता (08), बेटी कमला (07) और बेटा हितेश (4) के साथ सिद्धेश्वर गांव की सरहद में नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में आत्महत्या कर ली. इनके शव नहर से बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया गया. गुरुवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. जिसके बाद एक ही चिता पर सातों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

Last Updated : Mar 3, 2023, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details