राजस्थान

rajasthan

दलेर मेंहदी जैसलमेर पहुंचे, लोक गायक मामे खान की बेटी की शादी में होंगे शामिल

By

Published : Aug 8, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 10:50 PM IST

Daler Mehendi, Jaisalmer news

गायक दलेर मेंहदी (Daler Mehendi) जैसलमेर पहुंचे हैं. इस दौरान दलेर मेंहदी और उनके परिवार का लोक गायक मामे खान (Mame Khan) ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया.

जैसलमेर. पंजाबी संगीत सम्राट दलेर मेहंदी अपने परिवार के साथ रविवार को जैसलमेर (Daler Mehendi in Jaisalmer) पहुंचे. जहां वो एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं लोक कलाकार मामे खान ने दिलेर मेहंदी का स्वागत किया.

दलेर मेहंदी अपने परिवार के साथ रविवार अलसुबह जैसलमेर के पर्यटनस्थल खुहड़ी पहुंचे, जहां एक निजी रिसोर्ट में वो ठहरे हैं. खुहड़ी पहुंचने पर इंडियन प्लेबैक सिंगर और लोक कलाकार मामे खान और पर्यटन व्यवसायी गजेंद्रसिंह सोढ़ा ने उनका स्वागत किया वहीं इस दौरान राजस्थानी परंपरागत तरीके से लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां भी दी.

यह भी पढ़ें.लेक सिटी में 'गब्बर' का डांस : पिछोला की पाल पर चढ़ा 'पहला नशा', उठाया राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के सत्ता गांव निवासी लोक कलाकार मामे खान की बेटी की सोमवार को शादी है. इसी विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी अपने परिवार के साथ जैसलमेर आए हैं. जैसलमेर जिले के लोक कलाकार मामे खान की आवाज का जादू समंदर पार विदेशों तक बिखेरा है. उन्होंने शंकर-एहसान-लॉय, अमित त्रिवेदी, सलीम-सुलेमान जैसे कई दिग्गजों साथ कई हिंदी गानों में अपनी आवाज दी है. जैसलमेर के लोक कलाकार को 2016 में GiMA अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है.

बताया जा रहा है कि दलेर मेहंदी आगामी दो दिनों तक जैसलमेर में रहेंगे. इस दौरान निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के साथ-साथ वो अपने परिवार के साथ खुहड़ी के रेतीले धोरों और जैसलमेर के अन्य पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कर सकते हैं. कलाकार मामे खान की बेटी के विवाह कार्यक्रम में दलेर मेहंदी के अलावा कई अन्य दिग्गज कलाकार भी शामिल हो सकते हैं.

राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत
Last Updated :Aug 8, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details