राजस्थान

rajasthan

BSF जवानों ने सीमा पर मनाया रक्षाबंधन, जब बहनों ने बांधी राखी तो कुछ ऐसा हुआ माहौल...

By

Published : Aug 22, 2021, 3:44 PM IST

bsf jawans celebrated rakshabandhan
बीएसएफ जवानों ने सीमा पर मनाया रक्षाबंधन ()

'घर छोड़कर खतरे को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया'...हम बात कर रहे हैं देश की सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के उन जवानों की जो देश की रक्षा के लिए अपने घरों से मीलों दूर सीमावर्ती जिले जैसलमेर की विपरीत परिस्थितियों और विशाल रेगिस्तान में पहरा देकर अपना फर्ज निभा रहे हैं. रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपनी लाडली बहनों से दूर हैं. ऐसे में रक्षाबंधन पर अपनी बहनों से मीलों दूर तैनात जवानों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए कई स्थानीय बहनें भी पहुंचीं.

जैसलमेर.आज यानी 22 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन त्योहार की धूम है. ऐसे में राजस्थान के जैसलमेर में बॉर्डर पर देश के प्रहरियों ने भी अपनी कलाई पर राखी बंधवाई. वहीं, बीएसएफ में तैनात महिला जवानों ने भी राखी बांधकर इस पर्व को मनाया और उन्हें अपने परिवार जैसा माहौल मिला. फौजी भाइयों को अपने बीच पाकर बहनें भी भावुक और उत्साहित नजर आईं.

उन्होंने सैनिक भाइयों को तिलक लगाकर, मुंह मीठा करवाकर, कलाई पर रेशम की डोर बांधी तो वहीं सैनिकों ने भी बहनों के सिर पर हाथ रखकर उनकी तथा देश की रक्षा करने का संकल्प लिया. इन यादगार पलों को सैनिक भाइयों ने अपने कैमरे में भी कैद किया.

बीएसएफ जवानों ने सीमा पर मनाया रक्षाबंधन....

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान सीमाओं की रक्षा में वर्षपर्यंत तैनात रहते हैं. त्योहारों के मौके पर कई बार छुट्टी नहीं मिल पाती है और घरों से दूर ही जवानों को त्योहार मनाने पड़ते हैं. ऐसे में सीमाजन कल्याण समिति के सदस्यों के साथ इन बहनों ने बॉर्डर पर आकर जवानों को राखी बांधी तो जवानों को अच्छा लगा. ऐसा महसूस हुआ कि वो अपने घर में अपनी बहनों के साथ ही हैं और उनसे राखी बंधवा रहे हैं.

पढ़ें :ये हैं दुनिया के सबसे खुशकिस्मत भाई ! हर रक्षाबंधन पर मिलता है एक हजार से अधिक बहनों का प्यार...

बहनें भी सैनिक भाइयों के राखी बांधने के बाद स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रही थीं. उनका कहना है कि वो हर बार घरों में ही रक्षाबंधन बनाते हैं, लेकिन इस बार फौजी भाइयों के बीच जाकर उन्हें राखी बांधी तो उन्हें काफी खुशी मिल रही है. बहनों ने कहा कि हमारे देश के सैनिक भाई जो हमारे लिए रियल हीरो हैं. उनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाना उनके जीवन का यादगार पल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details