राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, 11 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

By

Published : Aug 4, 2023, 4:29 PM IST

प्रदेश में एक बार फिर हल्की और भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Yellow alert for 9 districts and Orange alert for 2 districts of Rajasthan
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, 11 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

जयपुर.मानसून के चलते राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में मौसम का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप देखने को मिल रही है. राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादलों की आवाज आई के बीच कभी धूप तो कभी छांव नजर आ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 2 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर लो प्रेशर एरिया के रूप में बना हुआ है. आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.

पढ़ें:Heavy Rain in Rajasthan : जयपुर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति, 31 जिलों में येलो अलर्ट जारी

6 अगस्त से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी होने का पूर्वानुमान बताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में आगामी 2 से 3 दिनों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. अपेक्षाकृत तेज हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है. 7 अगस्त से अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं.

पढ़ें:Rajasthan weather update : प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 की मौत

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.3 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 34.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 33.9 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 36 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

पढ़ें:Rajasthan Weather Forecast : प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, जानिए कहां कहां हुई बारिश

वहीं फलौदी में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 37.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.3 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जगह पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गइ है. वहीं भरतपुर और धौलपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details