राजस्थान

rajasthan

कमरे में घुस महिला का गला काटकर दुष्कर्म करने वाला दरिंदा गिरफ्तार, इस खास रणनीति से पुलिस पहुंची गिरेबां तक

By

Published : May 26, 2023, 9:09 PM IST

राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में महिला का ब्लेड से गला काटने के बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह टोंक जिले के देवली थाने का स्थाई वारंटी है.

Woman Rape and Murder Case in Jaipur
कमरे में घुस महिला का गला काटकर दुष्कर्म करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में लवकुश नगर में एक घर में घुसकर महिला का ब्लेड से गला काटने और उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह चोरी के इरादे से घर में महिला के कमरे में घुसा था. महिला जाग गई तो उसने ब्लेड से उसके गले पर वार किया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म कर भाग गया. जब होश आया तो महिला ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुका था.

पकड़ा गया बदमाश टोंक जिले के देवली थाने का स्थाई वारंटी है और पहले अजमेर और टोंक में चोरी और नकबजनी की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि इस वारदात के आरोपी की पहचान के लिए पुलिस की टीम ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर टोंक कर नासिरदा गांव निवासी मनोज बलाई (25) को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें :नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी पिता-पुत्र को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

वारदात के बाद कमरा बंद कर भागा : पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि 23 मई की रात को उसका पति ऑटो लेकर काम पर चला गया. इसके बाद वह अपने 9 महीने के बेटे को लेकर कमरे में सो गई. रात को अचानक किसी ने उसका गला दबा दिया. उसे हटाने का प्रयास करने और विरोध करने पर बदमाश ने ब्लेड से उसके गला काट दिया. उसने चिल्लाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया. इस दौरान उसने कहा कि उसका एक साथी बाहर खड़ा है. जाते समय बदमाश उसके दोनों मोबाइल भी लेकर भाग गया. वह बाहर से दरवाजा भी बंद कर दिया.

खिड़की के रास्ते बाहर आकर ससुर को जगाया : पीड़िता ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि बाहर से दरवाजा बंद होने के कारण वह कमरे की खिड़की के रास्ते 9 महीने के बच्चे को लेकर बाहर निकली और घर के सामने थड़ी में सो रहे ससुर को जगाया. इसके बाद ससुर के मोबाइल से पति को कॉल कर आपबीती बताई. महिला के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया.

सीआई और चार एसआई की बनाई टीम : घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे ने अनुसंधान शुरू किया. डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने मानसरोवर एसीपी अभिषेक शिवहरे के नेतृत्व में मानसरोवर थानाधिकारी हरिपाल सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, वंदना, सुरेंद्र सिंह, विमलेश के साथ ही कांस्टेबल चंद्रपाल, हनुमान, चैनाराम, दामोदर और साइबर सेल के हेड कांस्टेबल रामसिंह और लोकेश की टीम का गठन किया. इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर बदमाश का पीछा किया.

वारदात के बाद बूंदी भाग गया दरिंदा : इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए बदमाश बूंदी भाग गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मुखबिर से प्राप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर बदमाश की पहचान कर उसे बूंदी से पकड़ा और जयपुर लाकर पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली. इसके बाद उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया. अब उससे पूछताछ कर उसके साथी के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. उससे पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details