राजस्थान

rajasthan

Third Grade Teacher Recruitment Exam नेटबन्दी के बीच तीसरे दिन संस्कृत और अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न

By

Published : Feb 27, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 10:07 PM IST

जयपुर में तीसरे दिन भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा (Third Grade Teacher Recruitment Exam) में इंटरनेट बंदी रही. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन सिर्फ जयपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए

Third Grade Teacher Recruitment Exam
Third Grade Teacher Recruitment Exam

जयपुर.नेटबंदी के बीच सोमवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर संस्कृत और अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. प्रदेश में अकेले जयपुर में आयोजित हुई परीक्षा की पहली पारी में संस्कृत के एग्जाम में 91.24 फ़ीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि दूसरी पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 96.80 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

प्रदेश की सबसे बड़ी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन सिर्फ जयपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए. पहली पारी में हुई संस्कृत की परीक्षा के लिए 63 हजार 153 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इसमें से 57 हजार 623 भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 5 हजार 530 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक हुई इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 7:30 बजे से ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना शुरू हो गए थे.

पढ़ें.Teachers Exam Day 2: नेटबंदी के बीच शुरू हुई दूसरे दिन की परीक्षा, बरती गई सख्ती

वहीं 8:30 बजे बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया गया. इस दौरान अभ्यर्थियों की गहनता से जांच भी की गई. साथ ही मौखिक पूछताछ के दौरान अभ्यर्थियों को स्पष्ट कर दिया गया कि यदि वो नकल करते पाए गए तो उन्हें भविष्य में बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर लगे शिक्षकों को भी मोबाइल फोन के लिए पाबंद किया गया. साथ ही इन शिक्षकों के आईडी कार्ड की भी जांच की गई.

वहीं दूसरी पारी में लेवल-2 के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. ये परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हुई और शाम 5:30 बजे तक चली. परीक्षा में 55 हजार 30 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 53 हजार 271 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि 1759 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया. परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने कट ऑफ हाई जाने की उम्मीद जताई. वहीं शाम 6:00 बजे से इंटरनेट सेवाओं को दोबारा बहाल किया गया.

आपको बता दें कि अब लेवल-2 के उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषय की परीक्षा होनी बाकी है. ये परीक्षा तीन अलग-अलग पारी में होगी. इसमें सर्वाधिक अभ्यर्थी उर्दू के 5 हजार 731, पंजाबी के 3 हजार 308 और सिंधी के 271 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. तीनों ही पारी की परीक्षा सिर्फ जयपुर जिले में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि इन परीक्षाओं के दौरान नेटबंदी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

Last Updated :Feb 27, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details