राजस्थान

rajasthan

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई नामी कंपनियों के खाली डिब्बे और रेपर बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2023, 7:00 AM IST

जयपुर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. दबिश के समय पुलिस को कई नामी गिरामी कंपनियों के खाली डिब्बे और रेपर मिले हैं.

Spurious ghee manufacturing factory busted
नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

जयपुर.डीएसटी नॉर्थ टीम ने जालूपुरा और चाकसू थाना पुलिस के साथ नकली घी माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया है. जालूपुरा इलाके में सरस घी के 94 डिब्बे, कृष्णा घी के 720 डिब्बे, लोटस डेयरी के 150 डिब्बे, लोटस डेयरी के दो पीपे, कृष्ण घी की प्लास्टिक की थैलियां, रबर मोहर, सरस डेयरी के सफेद रंग के नकली कार्टून बरामद किए गए हैं. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं चाकसू इलाके में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 15 लीटर नकली घी और पैकिंग मशीन के साथ पैकिंग सामग्री बरामद की गई है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक नकली घी माफिया मोटी कमाई करने के लिए आम जनता की आंखों में धूल झोंक कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. विभिन्न ब्रांड की पैकिंग में काफी मात्रा में नकली घी बेच रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिनेश शर्मा और एसीपी कोतवाली नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में डीएसटी नॉर्थ टीम के प्रभारी दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था. पुलिस की स्पेशल टीम ने नकली घी और अन्य खाद्य सामग्री सप्लाई करने वालों पर निगरानी रखते हुए शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पढ़ें Fake ghee factory busted : दौसा में नकली घी की फैक्ट्री का भंडाफोड, पकड़ी गई इतनी बड़ी खेप

पुलिस को सूचना मिली थी कि हरिशंकर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी खंडेलवाल मार्केट संसरचंद्र रोड जालूपुरा इलाके में घी के कारखाने में सरस, कृष्णा, लोटस डेयरी और माखन गोल्ड समेत अन्य ब्रांड का नकली घी और तेल बड़ी मात्रा में धड़ल्ले से जयपुर की आम जनता की आंखों में धूल झोंक कर बेचा जा रहा है. उस सूचना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम ने जालूपुरा इलाके में दबिश देकर कारखाने में काफी मात्रा में नकली नकली घी बरामद किया. वहीं एक आरोपी विष्णु कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. आरोपी विष्णु कुमार गुप्ता से पूछताछ में सामने आया कि नकली घी का व्यापार अपने जीजाजी चाकसू निवासी अनिल अग्रवाल की फैक्ट्री की साझेदारी में चल रहा है.

पढ़ें टोंक में 500 किलो नकली घी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चाकसू पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां पर काफी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ. 15 लीटर विभिन्न ब्रांड के नकली घी समेत कृष्णा, माखन, गोल्ड, अमूल, सरस के खाली रैपर, पैकिंग मशीन, खाली कार्टून, ढक्कन, रिफाइंड, सोयाबीन तेल, परंपरा नेचर, फ्रेश वनस्पति के खाली पीपे, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, प्लास्टिक की टंकी, रबड़ की मोहरे बरामद की गई. नकली घी बनाने की सामग्री और मशीन को जब्त कर लिया गया है. आरोपी अनिल कुमार अग्रवाल मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details