राजस्थान

rajasthan

RBSE 10th Result 2023 : 10वीं का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने मारी बाजी, जयपुर की गौरांगी को मिले 99 फीसदी अंक

By

Published : Jun 2, 2023, 3:18 PM IST

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल में 10वीं का रिजल्ट जारी किया. इस दौरान उनके साथ शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद (RBSE 10th Result 2023 Declared) रहीं.

RBSE 10th Result 2023
RBSE 10th Result 2023

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला

जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के छात्रों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान भी मौजूद रहीं. इस बार रिजल्ट 90.49 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 7.60 फीसदी अधिक है. अबकी छात्राओं का रिजल्ट छात्रों की तुलना में अधिक रहा है, जहां छात्रों का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा तो वहीं छात्राओं का रिजल्ट 91.31 फीसदी रहा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में इस बार 10 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे. इसमें से 9 लाख 42 हजार 360 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा पास की है. जबकि 33453 छात्र सप्लीमेंट्री रहे हैं, जिनके लिए पूरक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. वहीं, 99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली जयपुर की गौरांगी ने बताया कि नियमित अध्ययन से उन्हें यह सफलता हासिल हुई है.

इसे भी पढ़ें - निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक त्रस्त, कमेटियां बनी, 500 से ज्यादा शिकायतें भी आई, लेकिन कार्रवाई शून्य

गौरांगी ने बताया कि वो 11वीं कक्षा में कॉमर्स लेकर पढ़ाई करेगी और वो आगे चलकर कंपनी सेक्रेटरी की तैयारी करना चाहती है. उसने बताया कि परीक्षा के दौरान जब भी उसे तनाव महसूस होता था तो वो फिल्मी गानों को सुना करती थी. खासकर के वो जस मानक के गाने सुना करती थी. हालांकि, बोर्ड की ओर से छात्रों की कोई मेरिट नहीं निकाली गई है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ स्कूल मेरिट लिस्ट का गलत फायदा उठाते हैं, जिसकी वजह से मेरिट जारी नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details