राजस्थान

rajasthan

Rajasthan weather update : राजधानी के कई इलाकों में हुई राहत की बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 7:44 PM IST

जयपुर में बुधवार को बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

राजधानी के कई इलाकों में हुई राहत की बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा
Rajasthan weather update, rain in Jaipur

जयपुर. राजधानी में कई दिन बाद बुधवार को राहत की बारिश हुई है. रक्षाबंधन के दिन दोपहर बाद राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर समेत कई जगह पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून पर अभी एक सप्ताह ब्रेक बना रहेगा. एक सप्ताह तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है. हालांकि कुछ जगह पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पाकिस्तान से आ रही हवाओं के कारण अभी रेगिस्तानी इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर इलाके में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच बना रहता है.

पढ़ें:Special : इस साल औसत का 65 फीसदी बारिश, महज 5 डैम हुए फुल...बीते साल 61 में छलक गया था पानी

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए, तो अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें:Bharatpur Weather Forecast : 16 दिन बाद मानसून मेहरबान, 20 घंटे में औसत 63 मिमी बारिश, बंध बारैठा का जलस्तर बढ़ा

वहीं जैसलमेर में 36.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 35.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें:झालावाड़ में मानसून हुआ मेहरबान, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बुधवार को दोपहर बाद राजधानी जयपुर समेत आसपास के इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. शाम के समय शहर के पर्यटक स्थलों और आसपास घूमने की जगहो पर लोगों की अच्छी चहलकदमी देखने को मिली. गर्मी और उमस होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि रक्षाबंधन के दिन बारिश होने से त्योहार पर लोगों को गर्मी और उमड़ से बड़ी राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details