जयपुर.प्रदेश में नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने से फिर से मेघ मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हो रहे हैं. बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, कई जगह मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. टोंक, कोटा समेत आसपास की जगह पर तेज बारिश का दौर जारी है. चंबल में पानी का बहाव तेज हो गया है. सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी बह रही है. त्रिवेणी नदी 7.30 मीटर की ऊंचाई पर बहती हुई नजर आई. बीसलपुर बांध का जलस्तर मंगलवार को 313.65 आरएल मीटर दर्ज किया गया है.
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के असर से फिर से मानसून (Rajasthan Monsoon Update) की मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मूसलाधार बारिश हाड़ौती अंचल समेत अन्य जगहों पर हावी है. कोटा, झालावाड़, टोंक समेत आसपास की जगह पर बाढ़ के हालात होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जलभराव से आमजन के लिए राहत कार्य जारी हैं. राजधानी जयपुर में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोटा संभाग में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान- मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना (Heavy Rain Alert in Rajasthan) है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें- भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 35.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 25.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.