राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारी बारिश के कारण चंबल में पानी का बहाव तेज हो गया है. सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी बह रही है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

By

Published : Aug 23, 2022, 2:21 PM IST

जयपुर.प्रदेश में नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने से फिर से मेघ मेहरबान (Rajasthan Weather Update) हो रहे हैं. बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, कई जगह मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. टोंक, कोटा समेत आसपास की जगह पर तेज बारिश का दौर जारी है. चंबल में पानी का बहाव तेज हो गया है. सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी बह रही है. त्रिवेणी नदी 7.30 मीटर की ऊंचाई पर बहती हुई नजर आई. बीसलपुर बांध का जलस्तर मंगलवार को 313.65 आरएल मीटर दर्ज किया गया है.

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तंत्र के असर से फिर से मानसून (Rajasthan Monsoon Update) की मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मूसलाधार बारिश हाड़ौती अंचल समेत अन्य जगहों पर हावी है. कोटा, झालावाड़, टोंक समेत आसपास की जगह पर बाढ़ के हालात होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जलभराव से आमजन के लिए राहत कार्य जारी हैं. राजधानी जयपुर में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में कोटा संभाग में तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान- मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को जयपुर, जोधपुर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना (Heavy Rain Alert in Rajasthan) है. कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

पढ़ें- भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 28 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस.

चूरू में 35.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 32.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 27.9 डिग्री सेल्सियस, बारां में 25.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 36.3 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 32.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 33.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 28.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें- धौलपुर में डरा रही चंबल नदी, खतरे के निशान को किया क्रॉस, 80 गांव पर संकट

इन जगहों पर हुई बारिश- बीते 24 घंटे की बात की जाए तो झालावाड़ के डग में 289 एमएम, प्रतापगढ़ के अरनोद में 258 एमएम, झालावाड़ के पिडावा में 234 एमएम, झालावाड़ के बकानी में 227 एमएम, झालरापाटन में 129 एमएम, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 119 एमएम, अजमेर के केकड़ी में 106 एमएम, प्रतापगढ़ में 106 एमएम, बारां के छबड़ा में 102 एमएम, झालावाड़ में 98.6 एमएम, टोंक के पीपलू में 91 एमएम, बांसवाड़ा के दानपुर में 90 एमएम, अलवर के कोटकासिम में 90 एमएम, बूंदी के हिंडोली में 90 एमएम, झालावाड़ के खानपुर में 89 एमएम, टोंक के देवली में 87 एमएम, टोंक के उनियारा में 82 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 76 एमएम, बूंदी के नैनवा में 74 एमएम, अजमेर के विजयनगर में 74 एमएम, कोटा के रामगंजमंडी में 67 एमएम, बारां के अटरू में 66 एमएम.

बूंदी में 66 एमएम, टोंक के मालपुरा में 58 एमएम, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 58 एमएम, बूंदी के इंदरगढ़ में 55 एमएम, बारां में 55 एमएम, उदयपुर के गोगुंदा में 49 एमएम, अजमेर में 48.1 एमएम, भीलवाड़ा में 46 एमएम, दोसा के बसवा में 45 एमएम, अजमेर तहसील में 29 एमएम, जयपुर के आमेर में 28 एमएम, बस्सी में 27 एमएम, जयपुर की नरेना में 26 एमएम, विराटनगर में 24 एमएम, भरतपुर डीग में 26 एमएम, सवाई माधोपुर बोली में 26 एमएम, उदयपुर के वल्लभनगर में 24 एमएम, टोंक वनस्थली में 23.4 एमएम, राजसमंद आमेट में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

पढ़ें- भगवान भोलेनाथ का नदी के पानी से अभिषेक, देखिए Video

मौसम विभाग का अलर्ट- बुधवार तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. निम्न दबाव के चलते मानसून प्रभावी है. मंगलवार और बुधवार को झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर में 4 इंच से ज्यादा बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी जयपुर में हो रही बारिश से आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

नदियों और बांधों का बढ़ा जलस्तर- चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर आ गया है. कोटा बैराज बांध से चंबल में हो रही पानी की आवक से चंबल नदी का जलस्तर 165.2 मीटर पर पहुंच गया है. चंबल नदी में खतरे का स्तर 165 मीटर है आसपास की जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर समेत अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति करने वाली बीसलपुर बांध में तेजी से जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है. इस सीजन में पहली बार त्रिवेणी नदी 7.30 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. भीलवाड़ा, चित्तौड़, टोंक समेत आसपास की जगह से हो रही बारिश से बांध का जलस्तर बढ़कर 313.65 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. वहीं, डाई नदी 3.30 मीटर और खारी नदी का गेज 1.05 मीटर दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details