राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Weather Update: मौसम में घुलने लगी ठंडक, पश्चिमी हवाओं का बढ़ रहा असर

By

Published : Oct 13, 2022, 12:53 PM IST

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

राजस्थान में कार्तिक महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम मे ठंडक घुलने (Rajasthan Weather Update) लगी है. प्रदेश में अब पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल सात दिनों तक कोई नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने के आसार नहीं हैं.

जयपुर.प्रदेश में कार्तिक महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक घुलने (Rajasthan Weather Update) लगी है. कुछ जगहों पर हल्की ओस की बूंदें भी दिख रही है. पश्चिमी हवाओं का प्रदेश में असर बढ़ रहा है. दोपहर में धूप निकल रही है. सुबह शाम को गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

वहीं, मध्यप्रदेश की बारिश का असर भी राजस्थान में बना हुआ है, जिसके चलते राजस्थान के बांधों में पानी की आवक जारी है. कोटा बैराज से 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. गांधी सागर बांध से दो गेट और राणा प्रताप सागर बांध के पांच गेट से अधिक खुले हुए हैं. राजस्थान के सभी बांध लबालब हैं. रात के तापमान में गिरावट हुई है, तो वहीं मानसून के बाद पोस्ट बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. फसलें पक चुकी हैं और कटाई का दौर चल रहा है. ऐसे में बारिश से फसलों में नुकसान हो चुका है. हालांकि, प्रदेश में फिलहाल सात दिनों तक कोई नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने के आसार नहीं हैं.

पढ़ें- अलवर जिला कलेक्टर ने खेत में बैठकर किसान से की बात, लिया जायजा

जयपुर समेत अन्य जिलों की लाइफलाइन कही जाने वाले बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) के गेट नंबर 9 और 10 से अभी भी पानी की निकासी जारी है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर होने के बाद पानी की निकासी की जा रही है. इससे 6 महीने से अधिक समय तक पेयजल सिंचाई की आपूर्ति हो सकती थी.

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) की बात की जाए तो अजमेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.5 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 28.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.4 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 31 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और पाली में 33 डिग्री सेल्सियस.

जैसलमेर में 38.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 33.7 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 32.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 38.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 36.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, करौली में 31.3 डिग्री सेल्सियस और बांसवाड़ा में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान (Maximum Temperature of Rajasthan) दर्ज किया गया है.

पढ़ें- Rajasthan Weather Update: बारिश के बाद हवा में घुली ठंडक, जानिए अपने जिले का हाल

राजस्थान में पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने लगा है. इसके चलते जयपुर समेत अन्य जिलों में सुबह शाम गुलाबी सर्दी एहसास करवा रही है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में अब पश्चिमी हवाएं एक्टिव होने लगी है, जिससे इन संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले 3 दिनों में इन पश्चिमी हवाओं का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों तक बढ़ जाएगा. जिससे प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details