ETV Bharat / city

अलवर जिला कलेक्टर ने खेत में बैठकर किसान से की बात, लिया जायजा

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:07 AM IST

District Collector took stock of loss crop
नुकसान फसलों का जायदा लेते जिला कलेक्टर

अलवर में इस साल हुई भारी बारिश से चलते फसलें बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बुधवार को जिला कलेक्टर ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर नुकसान हुई फसलों का जायजा (District Collector took stock of loss crop) लिया.

अलवर. अलवर में इस साल बारिश के चलते बाजरा, कपास और प्याज की फसल बारिश के चलते खराब हो गई. जिससे किसानों को खासा नुकसान हुआ. किसान पहले से कर्ज में डूबा हुआ था. फसलों के खराब होने से किसान की कमर टूट चुकी है. बुधवार को अलवर जिला कलेक्टर अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव में पहुंचे. वहां उन्होंने किसानों से बातचीत की और खेत में किसानों के साथ बैठकर नुकसान का जायजा (District Collector took stock of loss crop) लिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रशासन से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

अलवर जिले में 2 दिन तक हुई लगातार बारिश के दौरान ग्रामीण विधानसभा के मालाखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में किसानों का भारी नुकसान हुआ. बारिश के दौरान बाजरे की फसल में 60 से 70 प्रतिशत का नुकसान हुआ था, तो वहीं बीते 3 दिनों में क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश से कपास और प्याज की फसल 25 से 30 प्रतिशत खराब हो गई थी. फसल खराब होने से किसान की कमर टूट चुकी है. किसानों को फसल में लगने वाली लागत निकालने में परेशानी हो रही है.

तहसीलदार दिनेश कुमार का बयान

पढ़ें: उदयपुरः कम गुणवत्ता वाले बीज से किसानों की फसल बर्बाद, सरकार से कार्रवाई की मांग

कृषि विभाग ने नुकसान का सर्वे किया: प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी फील्ड में नुकसान का जायजा लेकर सर्वे कर रहे हैं. अलवर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने अलवर ग्रामीण के मालाखेड़ा सहित जमालपुर गांव में पहुंचकर किसानों की खराब फसल का जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल खराबे का सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाया जाएगा.

जिला कलेक्टर ने किसानों से बातचीत की: अलवर जिला कलेक्टर किसान के साथ खेत में बैठे किसानों से नुकसान पर बातचीत की. उनकी समस्याएं सुनी और फसल बुवाई के दौरान किसान को होने वाली परेशानियां समझी. मालाखेड़ा के तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से बात की है. किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा मिलेगा. कृषि विभाग के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. उस आकलन के अनुसार किसानों के मुआवजे का प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा, जिससे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिले. इसके लिए प्रशासन की तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.