राजस्थान

rajasthan

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 30, 2022, 9:17 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

महिला कुश्ती पहलवान सरिता मोर को मिला अर्जुन पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मनित

महिला कुश्ती पहलवान सरिता मोर को बुधवार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरिता को पुरस्कृत किया.

ACB action in Hanumangarh : 90 हजार की रिश्वत लेते परिवहन उप निरीक्षक गिरफ्तार

हनुमानगढ़ में बीकानेर एसीबी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए (Bikaner ACB action in Hanumangarh) परिवहन उप निरीक्षक बलवान कुमार को 90 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से गाड़ियों का चालान नहीं करने के एवज में मांगी थी.

गहलोत सरकार दोबारा झूठे मुकदमे में फंसा सकती है, खटखटाएंगे HC का दरवाजा : उपेन यादव

उपेन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को षड्यंत्र बताया. उपेन यादव ने उन्हें दोबारा झूठे मुकदमे में जेल में डालने की आशंका व्यक्त की. जयपुर में बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झूठे मुकदमे के खिलाफ वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

कोर्ट के आदेश पर मां को जुड़वा बच्चों की परवरिश का अधिकार मिला

कोर्ट के आदेश पर एक मां को अपने दूसरे जुड़वा बच्चों की (Rajasthan highcourt order) परवरिश का अधिकार दिया गया है. जुड़वा बच्चे होने के बाद घरेलू विवाद पर पति ने एक बच्चे को अपने पास रख लिया और दूसरे को मां को देकर उसे छोड़ दिया था. इस पर महिला ने कोर्ट में केस दायर कर दिया था जिस पर आज फैसला सुनाया गया है.

Rajasthan High Court: महावीर जी का महामस्तकाभिषेक 100 एमएल पानी के कलश से हो

राजस्थान हाईकोर्ट ने करौली के महावीर स्वामी जी के (Mahamastakabhishek with 100 ml water kalash) महामस्तकाभिषेक में सौ एमएल पानी के कलश का उपयोग ही करने के लिए कहा है. जस्टिस बिरेन्द्र कुमार ने यह आदेश श्वेतांबर जैन श्वेत मूर्तिपूजक महा तीरक संघ व भगवान दास की याचिका में दायर प्रार्थना पत्रों को निस्तारित करते हुए दिए.

अब क्या कहेंगे सरकार : गहलोत बोलते रहे और मंत्री मोबाइल में रहे बिजी...पिछले दिनों मंत्री मीणा ने कलेक्टर को निकाल दिया था बाहर

बीकानेर जिला कलेक्टर पर मंत्री रमेश मीणा इस बात पर नाराज हो गए थे कि वह मोबाइल पर बात कर रहे थे. इस बात को लेकर ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधियों में खींचतान भी देखने को मिली. बुधवार को बीकानेर में खुद सीएम गहलोत के संबोधन के दौरान सरकार के तीन-तीन मंत्री मोबाइल पर व्यस्त नजर आए.

दोहरे हत्याकांड का खुलासा : पहले इंश्योरेंस करवाया, फिर 10 लाख रुपये की दी सुपारी...पति समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस ने जयपुर के दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इसके पीछे की कहानी चौंकाने वाली है, जहां एक पति ने 1.90 करोड़ रुपये के लिए पत्नी और साले की हत्या करवा दी. पुलिस ने मृतका के पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

उदयपुर के इकबाल ने बनाया विश्व का सबसे छोटा FIFA World Cup, कलाकार ने लिखा PM मोदी को पत्र

उदयपुर में विश्व का सबसे छोटा FIFA World Cup बनाने वाले (World smallest FIFA World Cup) स्वर्ण शिल्पकारी इकबाल सक्का ने अब पीएम मोदी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पीएम से अपील की है कि वो इस ट्रॉफी को विजेता टीम को सुपुर्द करें.

युवती पर तरल पदार्थ फेंक कर भागे बाइक सवार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

उदयपुर में बाइक पर बैठी युवती पर अज्ञात युवक तरल पदार्थ फेंक कर भाग (Youth Threw chemical like substance on Girl) गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर के सवीना थाना इलाके में स्थित एमपी कॉलोनी में मंगलवार को बाइक सवार दो युवकों ने दूसरी बाइक पर बैठे युवक-युवती पर कुछ तरल पदार्थ जैसी चीज फेंककर फरार हो गए.

अनियंत्रित SUV डिवाइडर से टकराई, गोल-गोल घूमती गई...देखें वीडियो

जोधपुर के देवनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क (SUV accident captured in cctv) पर तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित हो गई. चालक का संतुलन बिगड़ने पर का गाड़ी डिवाइडर से टकराते ही बेकाबू होते ही गोल-गोल कई चक्कर घूमती गई. करीब कुछ ही पलों में यह गाड़ी सड़क पर चार से पांच राउंड घूम गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details