राजस्थान

rajasthan

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 23, 2022, 9:29 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

REET 2022: 82 अंक प्राप्त करने वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थी भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में कर सकेंगे आवेदन

रीट 2022 (REET 2022) में 80 अंक प्राप्त करने वाले रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. ऐसे में अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन किए जा सकेंगे. ऐसे में 40 हजार बेरोजगारों को किस्मत आजमाने का मौका मिल सकता है.

खाचरियावास की कटारिया को चुनौती, बोले- हम सही निकले तो क्या वे राजनीति छोड़ देंगे ?...ये है पूरा मामला

राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मंत्री खाचरियावास ने गुलाबचंद कटारिया को चुनौती तक दे डाली. उन्होंने कहा कि अगर हम सही निकले तो क्या वे राजनीति छोड़ देंगे ? यहां जानिए पूरा मामला...

अजमेर जहरखुरानी व लूट मामले में नेपाली गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, लखनऊ में छुपे थे आरोपी

अजमेर में कारोबारी के घर जहरखुरानी व लूट की वारदात (Ajmer poisoning and loot cases) को अंजाम देने वाले 3 में से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों आरोपियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया, जहां से उन्हें अजमेर लाया गया. वहीं, पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कुबूल लिया है.

Constitution Park Inauguration: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजभवन में बने संविधान पार्क का कर सकती हैं उदघाटन

राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन 3 जनवरी (President can inaugurate Constitution Park) को होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संविधान पार्क का उद्घाटन कर सकती हैं. इसको लेकर राजभवन में तैयारियां जोरों पर है. हालांकि अभी अधिकारिक रूप से कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

अगली बार युवाओं के लिए होगा अलग से बजट: सीएम गहलोत

भरतपुर में राष्ट्रीय लोक दल की किसान सभा शुक्रवार को सीएम गहलोत (CM Gehlot in Bharatpur) भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि सभी योजनाएं महंगाई से राहत देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से गरीब और बीपीएल धारकों को 500 रुपये में सिलेंडर मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में युवाओं के लिए अलग से प्रावधान है.

रामलाल जाट का हरीश को जवाब...लोकतंत्र में हर किसी को आगे बढ़ने का अधिकार है...बेनीवाल कर रहे हैं संघर्ष

गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार उदयपुर दौरे पर (Minister Ramlal Jat attack on Harish Chowdhary) रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने हरीश चौधरी की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत पर तीसरे दल को प्रायोजित करने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी आदमी को आगे बढऩे का अधिकार होता है.

RTU Row : राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पहुंची कोटा, कमेटी की अध्यक्ष बोलीं- पूरी तहकीकात करेंगे...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में (RTU Row) छात्राओं को पास करने की एवज में अस्मत मांगने के मामले में शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग का जांच दल कोटा पहुंचा है. यह दल पुलिस, अधिकारियों और पीड़ित छात्राओं से मिलकर इस पूरे मामले की तहकीकात करेगा.

Big News : एक बार फिर वैभव गहलोत के हाथों में होगी RCA की कमान, नांदू गुट ने नामांकन लिया वापस

नांदू गुट ने नामांकन वापस ले लिया है. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ की कमान एक बार फिर वैभव गहलोत के हाथों में होगी. इस मामले में सीपी जोशी का रोल काफी अहम रहा है. यहां समझिए पूरा समीकरण...

चिकित्सा सचिव का बयान, कोरोना को लेकर केंद्र से कोई प्रोटोकॉल नहीं मिला...होगा सिरो सर्वे

कोरोना को लेकर शुक्रवार को की गई बैठक में महामारी से निपटने (meeting regarding Corona in Jaipur) की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस दौरान चिकित्सा सचिव ने कहा है कि कोरोना को लेकर केंद्र से अब तक कोई प्रोटोकॉल प्राप्त नहीं हुआ है.

Kanhaiyalal Murder Case: 177 दिन बाद NIA ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, बेटे ने कहा- हत्यारों को दी जाए बीच बाजार फांसी

177 दिन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एनआईए ने कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case ) मामले के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. वहीं, इस दौरान मृतक के बेटे ने हत्यारों को अविलंब बीच बाजार फांसी देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details