ETV Bharat / state

रामलाल जाट का हरीश को जवाब...लोकतंत्र में हर किसी को आगे बढ़ने का अधिकार है...बेनीवाल कर रहे हैं संघर्ष

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:11 PM IST

गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार उदयपुर दौरे पर (Minister Ramlal Jat attack on Harish Chowdhary) रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने हरीश चौधरी की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत पर तीसरे दल को प्रायोजित करने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी आदमी को आगे बढऩे का अधिकार होता है.

Minister Ramlal Jat attack on Harish Chowdhary
Minister Ramlal Jat attack on Harish Chowdhary

राजस्व मंत्री रामलाल जाट से खास बातचीत

उदयपुर. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट शुक्रवार को उदयपुर के प्रवास पर रहे. इस दौरान राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर उदयपुर के जनसंपर्क कार्यालय में जाट ने सरकार के 4 साल के कामकाज को लेकर एक प्रदर्शनी का लोकार्पण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री रामलाल जाट ने हरीश चौधरी की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत पर तीसरे दल को प्रायोजित करने के बयान पर पलटवार किया. जाट ने (Target on Central Health Mansukh Mandaviya) राहुल गांधी के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निरस्त करने के बयान पर भी जुबानी तंज कसा है.

रामलाल जाट ने कहा कि हरीश चौधरी हमारे साथी हैं. यह बयान उनका स्वयं का दृष्टिकोण हो सकता है. लोकतंत्र में किसी भी आदमी को आगे बढ़ने का अधिकार है. ऐसे में कोई भी आदमी अपना दल बनाकर काम कर सकता है. राजस्थान में हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी बना करके काम कर (PM gives notice to PM Modi ) रहे हैं. अपना दल बनाकर के हनुमान बेनीवाल लगातार राजस्थान में संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में जो आदमी संघर्ष करके पार्टी बनाएगा लोग उससे जुड़ेंगे. ऐसे में बेनीवाल की योजनाओं से जो आदमी प्रभावित होंगे वह उनसे जुड़ेंगे. रामलाल जाट ने कहा कि ऐसे में एक दूसरे पर आरोप लगाने से क्या होता है. लोकतंत्र में आरोप नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो आदमी आपकी खामियां निकाल रहा है, उसमें सुधार करना चाहिए. लेकिन इन आरोप-प्रत्यारोप से कुछ नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में बने फूट के आसार, चौधरी का गहलोत पर वार, कह दी ये बड़ी बात...

राहुल गांधी ने रामलाल जाट को दिए मंत्रः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रामलाल जाट भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले. जाट ने बताया कि राहुल गांधी के साथ हजारों कार्यकर्ता चल रहे थे. राहुल गांधी हर आदमी से मिलते हैं. ऐसे में मुझसे भी उन्होंने मुलाकात की. रामलाल जाट ने बताया कि इस दौरान राहुल गांधी ने देश में महंगाई कम करने और भाईचारा बढ़ाने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. जाट ने कहा कि (Rahul Gandhi gave mantra to Ramlal Jat) राहुल गांधी को अगर सत्ता में ही रहना होता तो 10 साल तक यूपीए की सरकार थी. इस दौरान राहुल गांधी किसी भी पद पर बैठ सकते थे. लेकिन उनको पद का लोभ नहीं था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर जाट का जवाबः रामलाल जाट ने कहा कि राहुल गांधी से पहले उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को नोटिस देना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इस कैबिनेट में हैं. उनके मुखिया स्वयं प्रधानमंत्री मोदी, अशोक गहलोत से कोविड-19 की सलाह लेते हैं. अशोक गहलोत के द्वारा पिछले कोविड-19 मैनेजमेंट (Politics heated on covid 19) कि हर किसी ने तारीफ की है. जिसके कारण कोरोना महामारी में राजस्थान मॉडल बना है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के सफेद कपडे़ डाकू पहनते हैं के बयान पर कहा कि ये उनका निजी विचार है. उन्होंने कहा कि भाजपा में मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं, लेकिन कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.