राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Corona Update : कोरोना संक्रमित मरीजों का गिरा ग्राफ, 132 नए मामले...एक की मौत

By

Published : May 1, 2023, 7:31 PM IST

राजस्थान में रविवार के बाद सोमवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में गिरावट दर्ज की गई. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार 1243 सैंपल में से 132 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जबकि राजधानी में एक कोरोना पेशेंट की मौत हो गई.

Rajasthan Corona Update
कोरोना संक्रमित मरीजों का गिरा ग्राफ

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को बीते एक सप्ताह का कोरोना पॉजिटिव मरीजों का न्यूनतम आंकड़ा सामने आया. गिरते ग्राफ के क्रम में सोमवार को 132 पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक जयपुर में 35 पॉजिटिव मरीजे मिले. इसके अलावा अजमेर में 17, अलवर में 1, बांसवाड़ा में 9, भरतपुर में 2, बूंदी में 3, श्रीगंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 3, जोधपुर में 9, कोटा में 1, पाली में 9, सवाई माधोपुर में 9, सीकर में 1, टोंक में 5 और उदयपुर में 24 संक्रमित मरीज मिले.

जबकि बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद और सिरोही में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया. इन जिलों में सैंपल भी ना के बराबर लिए गए, जबकि करौली पूरी तरह कोरोना फ्री बना हुआ है. हालांकि, सोमवार को जयपुर में एक व्यक्ति की मौत भी हुई. वहीं, बीते 1 सप्ताह के आंकड़ों की अगर बात करें तो 11 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. हालांकि, इसे लेकर चिकित्सा विभाग का तर्क है कि ये सभी मरीज पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. कोरोना संक्रमण की वजह से वही बीमारी ज्यादा हावी हो गई.

पढ़ें :SII के सीईओ पूनावाला बोले-हल्का है सबवेरिएंट, Covovax टीके के 50 से 60 लाख डोज उपलब्ध

उधर, कोरोना से सोमवार को 453 मरीज रिकवर भी हुए. इस रिकवरी और कम होते कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ के चलते अब प्रदेश में 2368 एक्टिव केस मौजूद हैं. हालांकि, जयपुर में अभी भी 576 पॉजिटिव मरीज मौजूद है. जयपुर के अलावा अजमेर में 153, भरतपुर में 176, बीकानेर में 148, चित्तौड़गढ़ में 126, जोधपुर में 162, नागौर में 114 और उदयपुर में 239 एक्टिव केस हैं. अन्य जिलों में एक्टिव केस की संख्या दहाई के आंकड़े या उससे कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details