राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Budget Session: 10 दिन के ब्रेक के बाद आज से फिर शुरू होगा बजट सत्र

By

Published : Feb 28, 2023, 9:17 AM IST

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 दिनों के ब्रेक के बाद आज एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. आज से राजस्थान विधानसभा में अलग-अलग विभागों की डिमांड पर चर्चा होगी और उनका बजट पास होगा.

Rajasthan Budget Session
Rajasthan Budget Session

जयपुर. आज राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान वित्त, गृह, शिक्षा, नगर विकास एवं आवासन , वन, राजस्व, आपदा प्रबंधन, युवा मामले और खेल, उच्च शिक्षा, कार्मिक, शिक्षा, कृषि विपणन विभागों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.इसके बाद विधानसभा में आज आठवीं ,नौवीं, ग्यारहवीं एवं बारहवीं विधानसभा में विधायक रहे हरीश चंद्र कुमावत को उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.

विधानसभा में विभिन्न अधिसूचनाएं रखी जाएगी ,जिनमें कृषि विपणन विभाग की 3 अधिसूचना मंत्री मुरारीलाल मीणा रखेंगे. मंत्री शांति धारीवाल भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का पंचायती राज संस्थाओं पर 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए साल का प्रतिवेदन, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्यान्वयन पर भारत की नियंत्रक महालेखाकार का प्रतिवेदन ,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को लेकर भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का प्रतिवेदन ,शहरी स्थानीय निकाय तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग का भारत के नियंत्रक लेखा परीक्षक का प्रतिवेदन और स्थानीय अंकेक्षण विभाग का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन रखेंगे.

मंत्री उदयलाल आंजना राजस्थान विधानसभा में राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ लिमिटेड के 2020-21 एवं 21- 22 के वार्षिक प्रतिवेदन ,राजस्थान राज्य सहकारी संघ राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर के अंकेक्षण प्रतिवेदन 2021-22 रखेंगे. मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का 27 वां वार्षिक प्रतिवेदन और राजस्थान राज्य विद्युत वितरण प्रबंध उत्तरदायित्व अधिनियम 2016 की धारा 3 (1)के अंतर्गत विद्युत वितरण निगमों के तैयार किए गए विद्युत वितरण प्रबंध वितरण वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.

पढ़ें-Rajasthan Vidhansabha: सदन में गूंजा जय सियाराम, विधायकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

मंत्री राजेंद्र यादव राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर का 2019 से 2022 23 तक का वार्षिक प्रतिवेदन और मोहनलाल सुखाड़िया उदयपुर विश्वविद्यालय का 2019 से 2021 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे .इसके बाद जो विधायी कार्य होंगे उसमें राजस्थान सुख में लघु और मध्यम उद्यम स्थापना एवं परिवर्तन का सुकरीकरण संशोधन विधेयक रखा जाएगा और अंत में राजस्थान विधानसभा में आज से विभिन्न विभागों के अनुदान की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा. जिसके तहत अलग-अलग विभागों का बजट चर्चा के बाद विधानसभा से पास होगा,

ABOUT THE AUTHOR

...view details