राजस्थान

rajasthan

क्रूड ऑयल के भाव कम होने के बावजूद क्यों नहीं घटाए जा रहे Petrol Diesel दाम: खाचरियावास

By

Published : Feb 8, 2023, 4:23 PM IST

खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम कम होने के बावजूद सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटा रही है.

Pratap Singh Khachariyawas targets BJP
क्रूड ऑयल के भाव कम होने के बावजूद क्यों नहीं घटाए जा रहे Petrol Diesel दाम: खाचरियावास

जयपुर.देश में बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम कम करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अडानी के घोटाले से भाजपा की गाड़ी फंस गई है और यह अब निकलने वाली नहीं है.

जिला कलेक्ट्रेट पर बनीपार्क मंडल की ओर से महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास से कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम कम हो गए हैं. इसके बावजूद भी केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही. मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री ने भी कहा है कि अब पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पापी हैं और जिस दिन धरती फटेगी, उस दिन वे इसमे समा जाएंगे.

पढ़ें:Gautam Adani Case : अजमेर से लेकर दौसा और बीकानेर तक कांग्रेसियों का हल्ला बोल, मोदी सरकार को घेरा

खाचरियावास ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय क्रूड ऑयल के दाम ज्यादा थे, लेकिन फिर भी जनता को कम पैसे में पेट्रोल-डीजल मिल रहा था. केंद्र सरकार आटा, दाल, चावल सब पर टैक्स ले रही है. पेट्रोल-डीजल की कमाई कहां जा रही है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम से क्या केंद्र सरकार अडानी का घाटा पूरा करेगी? उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा हुआ टैक्स कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें:Congress Protest Against Adani Issue: अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

राहुल गांधी ने सही कहा कि देश को बर्बाद करने में भाजपा की पॉलिसी जिम्मेदार है. भाजपा पूंजीपतियों के हिसाब से देश की पॉलिसी बना रही है. बैंकों और एलआईसी का पूरा पैसा अडानी को दे दिया गया. सरकार की पावर भी अडानी को दी जा रही है. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर में आज 16 जगह पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया और इसका मकसद एक ही है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम कम हैं, तो पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम होने चाहिए.

पढ़ें:Rajasthan: गहलोत सरकार पर फिर भड़के उपेन यादव, आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

एक सवाल के जवाब में प्रताप सिंह खाचरियावास ने अग्निवीर को लेकर कहा कि अग्निवीर योजना से युवाओं को कुछ भी नहीं मिलने वाला है. यह बात राहुल गांधी शुरू से कह रहे हैं. आरएसएस और भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है. आरएसएस अब महात्मा गांधी की भाषा बोलने लगे हैं. महात्मा गांधी ने कभी भी ईश्वर और अल्लाह में कोई फर्क नहीं किया. बीजेपी वोट के लिए धर्म का झगड़ा लेकर आई है.

उन्होंने कहा कि जब महाराणा प्रताप और राणा सांगा ने युद्ध लड़ा था, तो उनके सेनापति मुसलमान थे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा कि झगड़ा धर्म का नहीं है. झगड़ा बीजेपी के वोट का है. इसलिए बीजेपी देश में माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है. बीजेपी महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जबसे अडानी का घोटाला हुआ है, तब से बीजेपी की गाड़ी फंस गई है और अब यह गाड़ी निकलने वाली नहीं है. भाजपा का अंत तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details