ETV Bharat / state

Gautam Adani Case : अजमेर से लेकर दौसा और बीकानेर तक कांग्रेसियों का हल्ला बोल, मोदी सरकार को घेरा

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:24 PM IST

अजमेर से लेकर दौसा और बीकानेर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एलआईसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मोदी सरकार अडानी समूह पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

Gautam Adani Case
कांग्रेसियों ने LIC ऑफिस के बाहर किया प्रोटेस्ट

डॉ. रघु शर्मा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

अजमेर. गौतम अडानी की कंपनियों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस आक्रमक हो गई है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अजमेर में कचहरी रोड स्थित एलआईसी के मुख्य कार्यालय के बाहर सोमवार को कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले कांग्रेसी गांधी भवन से पैदल चलकर रैली के रूप में एलआईसी कार्यालय पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आने से पहले ही एलआईसी कार्यालय का मेन गेट बंद कर दिया गया था.

पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेता लंबे समय से पीएम नरेंद्र मोदी के चंद मित्रों के बारे में बता रहे थे. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बनाने वाला व्यक्ति देश का होता तो रिपोर्ट दबा दी जाती, लेकिन इस रिपोर्ट का खुलासा हो गया है. रघु शर्मा ने कहा कि करोड़ों लोगों का निवेश एलआईसी में है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों लोगों की पूंजी जमा है. मोदी सरकार ने अडानी को एलआईसी, रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाह सौंप दिए.

दौसा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन : दौसा में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा और बांदीकुई विधायक आर खटाणा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया. इस धरने के बाद कांग्रेसी रैली के रूप में भांकरी रोड स्थित एलआईसी कार्यालय में पहुंचे. एलआईसी कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ कांग्रेसी एलआईसी कार्यालय के गेट पर चढ़ गए और नारेबाजी करते हुए नजर आए.

पढ़ें: अडानी समूह में इंवेस्टमेंट का विरोध, आज राजस्थान में कांग्रेस करेगी LIC और SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन

बीकानेर में भी कांग्रेसियों का हल्ला बोल : बीकानेर में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी लगातार अडानी और अंबानी के इशारे पर केंद्र सरकार के काम करने का आरोप लगाते रहे हैं. अब आम जनता के सामने यह सच्चाई आ चुकी है. वहीं, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जिस तरह से यह घटनाक्रम हुआ उससे साफ हो गया है कि केंद्र की बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की गाढ़ी कमाई को अपने रिश्तेदारों और मित्रों पर लूटा रहे हैं. भाटी ने कहा कि एलआईसी और एसबीआई में आम भारतीय का पैसा लगा हुआ है और वे निवेश और बचत के लिए बैंकों और एलआईसी में पैसा लगाते हैं.

ये रहे मौजूद : कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आंबडेकर पीठ अध्यक्ष राज्य मंत्री मदन लाल मेघवाल, भूदान बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सदस्य बाबू जयशंकर जोशी, श्री लाल व्यास समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. वहीं, शहर और देहात में अध्यक्ष बनने वाले दावेदारों में कुछ दावेदार धरने में नजर आए, तो कुछ दावेदार धरने में नजर नहीं आए. पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले कन्हैया लाल झंवर भी कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण जो प्रदर्शन में नजर नहीं आए.

Last Updated :Feb 6, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.