राजस्थान

rajasthan

पीएम मोदी का भीलवाड़ा दौरा: खाचरियावास ने याद दिलाए ईआरसीपी और मानगढ़ धाम के मुद्दे

By

Published : Jan 10, 2023, 8:01 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 11:06 PM IST

Pratap Singh Khariyawas demands from PM Modi

पीएम मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में भगवान देवनारायण जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खा​चरियावास ने पीएम को ईआरसीपी और मानगढ़ धाम के मुद्दे याद दिलाए (Pratap Singh Khariyawas on PM Modi Bhilwara Visit) हैं.

खाचरियावास ने पीएम मोदी को याद दिलाए ये मुद्दे...

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद में भगवान देवनारायण की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएम मोदी को ईआरसीपी और मानगढ़ धाम के मुद्दे याद दिलाए हैं. उनका कहना है कि मोदी इस दौरान ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट और मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषि​त करें और जनता को बढ़ते रसोई गैस के दामों से राहत देने वाली घोषणा (Pratap Singh Khariyawas demands from PM Modi) करें.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 जनवरी का राजस्थान दौरा 2023 के विधानसभा चुनाव के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है. कहा जाता है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में डेढ़ लाख वोटों का अंतर रहा था. उसका कारण गुर्जर समाज का सचिन पायलट के चलते भाजपा से नाता तोड़ना माना जा रहा था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस नाते को भगवान देवनारायण की जयंती पर आकर फिर से जोड़ने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में आने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस मामले में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान से किए अपने वादे याद दिलवाए हैं.

पढ़ें:देवनारायण जयंती पर आसींद से मोदी साधेंगे राजस्थान के गुर्जरों को , 2018 के चुनाव में बीजेपी नहीं दिला सकी थी एक भी विधायक को जीत

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भगवान देवनारायण को हम सभी मानते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अगर वहां आते हैं, तो वो ईआरसीपी को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का दर्जा देकर राजस्थान के 13 जिलों को पानी उपलब्ध करवाएं. खाचरियावास ने ईआरसीपी के साथ ही मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है. खाचरियावास ने कहा कि जब राजस्थान में जब हम उज्जवला वालों को सिलेंडर पर सब्सिडी देने का काम कर सकते हैं, तो फिर महंगाई से जूझ रही देश की जनता को प्रधानमंत्री यह राहत क्यों नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि देश में इस समय गरीबी और बेरोजगारी चरम पर है. अगर प्रधानमंत्री मोदी गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने का प्लान भगवान देवनारायण के मंदिर से घोषित करेंगे, तो देश में बड़ा मैसेज जाएगा.

Last Updated :Jan 10, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details