राजस्थान

rajasthan

जयपुर के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की थीम पर होगी पेंटिंग

By

Published : Dec 22, 2020, 7:53 PM IST

जयपुर जिला कलेट्रेट में मंगलवार को महिला सहायता समिति बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में जयपुर जिले की 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की थीम पर पेंटिंग करने का निर्णय लिया गया.

Anganwadi centers in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में महिला सहायता समिति बैठक

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को महिला सहायता समिति की एक बैठक हुई. बैठक में महिलाओं से जुड़ी हुई योजनाओं की समीक्षा की गई. साथ ही मेरा सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के संचालन के लिए संस्थाओं का अनुबंध भी बढ़ाया गया है. बैठक में जयपुर जिले की 50 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' की थीम पर पेंटिंग करने का भी निर्णय किया गया.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में जिला महिला सहायता समिति (महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र योजना) की बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केन्द्र योजना, वन स्टाॅप क्राइसिस सेन्टर, महिला हेल्पलाईन 181, बालिका नीति, गरिमा बालिका संरक्षण और सम्मान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई. समिति के सदस्यों ने जयपुर जिले में संचालित महिला सुरक्षा और सलाह केन्द्रों के संचालन के लिए पूर्व में कार्यरत संस्थाओं के अनुबंध में एक वर्ष की बढ़ोतरी के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.

यह भी पढ़ें.जयपुर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ने की उठी मांग...

इसके अलावा जिले की 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के थीम पर रंग-रोगन, चित्रकारी करने और आकाशवाणी के माध्यम से रेडियो जिंगल के प्रसारण करने के निर्देश दिए गए. वित्तीय वर्ष 2020-21 और आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यों पर चर्चा की गई और विभागों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. बैठक के शुरू में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डाॅ. राजेश डोगीवाल ने महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी.

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी, महिला सेल के एसीपी (पुलिस मुख्यालय) राजेन्द्र नैन, पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) सुनिल प्रसाद शर्मा, श्रम विभाग के आसीफ शेख, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारम्भिक अंजू रावत, संरक्षण अधिकारी अनिरूद्ध शर्मा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक मनीषा शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details