राजस्थान

rajasthan

शोक सभा में जा रही बुजुर्ग महिला से ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने की लूट

By

Published : Dec 1, 2022, 4:04 PM IST

जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक वृद्धा से ई-रिक्शा सवार बदमाशों के लूट किए जाने की वारदात सामने आई (loot with old lady by miscreants in Jaipur) है. बदमाशों ने ई-रिक्शा में ​बिठाने के बाद बीच रास्ते वृद्ज्ञा के सोने के कंगन लूट लिए. इस संबंध में मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

loot with old lady by miscreants in Jaipur, case filed
शोक सभा में जा रही बुजुर्ग महिला से ई-रिक्शा सवार बदमाशों ने की लूट

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बहनोई की शोक सभा में जा रही एक 65 वर्षीय वृद्धा से ई-रिक्शा सवार बदमाशों के जेवरात लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया (loot with old lady by miscreants in Jaipur) है. वारदात को लेकर पीड़ित वृद्धा ने बुधवार को मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामकिशन ने बताया कि रामगंज निवासी 65 वर्षीय रुकमणी देवी मानसरोवर में रहने वाले अपने बहनोई की मृत्यु हो जाने पर उनकी शोक सभा में बैठने के लिए 28 नवंबर को बड़ी चौपड़ से मेट्रो में सवार होकर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर उतरी. मेट्रो स्टेशन के बाहर आने के बाद अपने बहनोई के घर जाने के लिए वृद्धा को जब कोई साधन नहीं मिला, तो वह पैदल ही चलने लगी. मानसरोवर की ओर चलने पर एक ई-रिक्शा वृद्धा के पास आकर रूका जिसमें पीछे दो महिलाएं व एक बच्चा और आगे चालक व एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था. चालक ने वृद्धा को हीरा पथ छोड़ने की बात कहते हुए ई-रिक्शा में बैठा लिया.

पढ़ें:व्यापारी की आंख में मिर्ची झोंक कर लूट, रुपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश

वृद्धा को बीच रास्ते उतार धमकाया:वृद्धा के ई-रिक्शा में बैठने के कुछ दूरी तक तो सब कुछ सही रहा, लेकिन थोड़ा आगे ले जाने के बाद चालक ने ई-रिक्शा रोक दिया और आगे बैठे हुए व्यक्ति को भी बैठने के लिए पीछे भेज दिया. व्यक्ति के पीछे बैठने के बाद चालक ने ई-रिक्शा फिर से चलाना शुरू कर दिया और उस व्यक्ति ने पागलों जैसी हरकतें करना शुरू कर दिया, जिसका वृद्धा ने विरोध भी किया. जब वृद्धा ने व्यक्ति की अजीबोगरीब हरकतों के बारे में चालक को टोका तो चालक ने उसे नजरअंदाज कर दिया और कुछ ही दूरी के बाद ई-रिक्शा रोक वृद्धा को नीचे उतार दिया. वृद्धा ने चालक से अनुरोध किया कि वह चल नहीं सकती, उसे हीरा पथ तक छोड़ दे, तो चालक गालीगलौच करने लगा.

पढ़ें:Loot in Jodhpur: अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इसी दौरान जब वृद्धा ने शॉल हटाया तो देखा कि हाथ में पहने हुए सोने के कड़े गायब थे और जब वृद्धा ने शोर मचाया तो चालक ई-रिक्शा तेजी से भगाता हुआ ले गया. इस पूरे घटनाक्रम से वृद्धा काफी डर गई और उसने फोन कर अपने बेटे को वारदात की जानकारी दी. वहीं तबीयत खराब होने के चलते वृद्धा वापस अपने घर लौट गई और बुधवार शाम अपने बेटे के साथ मानसरोवर थाने पहुंच ई-रिक्शा सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details