राजस्थान

rajasthan

सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने पर क्या बोले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

By

Published : Jun 9, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:39 PM IST

सचिन पायलट के 11 जनू को उनके पिता की स्मृति कार्यक्रम के दौरान नई पार्टी का एलान करने की चर्चा पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने विराम लगा दिया है.

KC Venugopal on possibility of new party by Pilot
सचिन पायलट की नई पार्टी पर क्या बोले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने सचिन के नई पार्टी बनाने की चर्चा पर दिया जवाब

जयपुर.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संगठन महासचिव और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान की सियासी सुगबुगाहट के बीच दिल्ली में बड़ा बयान दिया है. शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से दिल्ली में बात करते हुए केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस में होने वाले बड़े फेरबदल को लेकर लगाए जा रहे कयास पर तस्वीर साफ करने की कोशिश की.

11 मई को सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम के दौरान पायलट की ओर से नई पार्टी के एलान को लेकर इन दिनों अटकलों का दौर तेज हो रहा था. ऐसे में सचिन पायलट समर्थक नेता और राज्य सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने हालांकि पहले ही पायलट को लेकर अपनी बात रख दी थी. अब केसी वेणुगोपाल ने भी पायलट के नई पार्टी बनाने के मसले पर अपना जवाब दिया और सियासी अटकलों को साफ तौर पर खारिज कर दिया.

पढ़ेंःसचिन पायलट के पार्टी बनाने की खबरों को रंधावा ने नकारा, बोले कांग्रेस प्रभारी- ये मीडिया की उपज

पायलट से होती है बात, वे कांग्रेस नेता हैं-वेणुगोपाल: सचिन पायलट की ओर से 11 जून को नई पार्टी के एलान से जुड़ी अटकलों को अफवाह बताकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तस्वीर साफ करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि मेरी सचिन पायलट से दो-तीन बार बात हुई है और इस मसले पर किसी तरह की चिंता नहीं है. वेणुगोपाल ने कहा कि हम राजस्थान के आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ेंगे. पायलट कांग्रेस के नेता हैं और राजस्थान कांग्रेस एकजुट है. इसलिए किसी तरह की अफवाह पर विश्वास ना करें.

पढ़ेंःRajasthan Politics : सबकी निगाहें दौसा कार्यक्रम पर, सचिन पायलट समर्थक मंत्री ने कही ये बड़ी बात

गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली में सचिन पायलट और अशोक गहलोत की सुलह की कवायद के बीच राहुल गांधी और वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की मौजूदगी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के आवास पर मैराथन बैठक की थी. इस बैठक के बाद वेणुगोपाल ने बाहर आकर मीडिया के सामने राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के बीच किसी तरह के मतभेद या मनभेद की बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया था.

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details