ETV Bharat / bharat

सचिन पायलट के पार्टी बनाने की खबरों को रंधावा ने नकारा, बोले कांग्रेस प्रभारी- ये मीडिया की उपज

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 6:12 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्पष्ट कर दिया है कि सचिन पायलट के मन में न अभी नई पार्टी बनाने की सोच है न पहले कभी पहले थी. इस तरह की चर्चा मीडिया की उपज है.

jaipur state congress in charge randhawa
सचिन पायलट के पार्टी बनाने की खबरों को रंधावा ने नकारा

सचिन पायलट के पार्टी बनाने की खबरों को रंधावा ने नकारा

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के पार्टी बनाने की खबरों को मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिरे से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों पार्टी की असेट हैं. दोनों को 29 मई को कांग्रेस आलाकमान ने सुना भी और दोनों चुनाव में साथ जाने के लिए तैयार भी हैं.

ये भी पढ़ेंः सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस हुई नरम, कांग्रेस प्रभारी बोले, पार्टी पुराने नेता को नहीं छोड़ती

पायलट की नई पार्टी बनाने की चर्चा मीडिया की उपजः सुखजिंदर सिंह रंधावा ने साफ कहा कि सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने की चर्चा केवल मीडिया की उपज है. सचिन पायलट न तो पहले कोई पार्टी बनाना चाहते थे न अब उनका ऐसा कोई मन है. रंधावा ने कहा कि आज हो रही कैबिनेट से सचिन पायलट के विषय का कोई लेना देना नहीं है. उस मामले को कांग्रेस आलाकमान ही देख रहा है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रंधावा ने आगे कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बातें 90% सुलझा ली गई हैं और बाकी बची 10% बातें भी जल्द ही सुलझा ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंः सचिन पायलट की यात्रा से कांग्रेस का लेना देना नहीं, बोले सुखजिंदर-अल्टीमेटम का जवाब सीएम देंगे

फॉर्मूला तैयार दोनों नेताओं को कद के हिसाब मिलेगा पदः 29 मई को हुई बैठक के बाद दोनों नेताओं के बीच वे समझौते और फार्मूले को लेकर रंधावा ने साफ कर दिया कि फार्मूला बनाया जा चुका है और वह दोनों नेताओं को पर फार्मूला पता है. कांग्रेस प्रभारी आगे बोले कि यही कारण था कि केसी वेणुगोपाल ने बाहर आकर अपनी बात रखी. चुनाव में जिस नेता का जैसा कद है उसके मुताबिक उसे पद और जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच सुलह का फार्मूला बन चुका है और वह दोनों नेताओं को पता भी है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.