राजस्थान

rajasthan

Jan Aakrosh Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे जयपुर, 51 रथ को करेंगे रवाना

By

Published : Nov 30, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 10:01 AM IST

प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से जन आक्रोश रथ गुरुवार को रवाना होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर (JP Nadda Will Flag off 51 Raths in Jaipur) रवाना करेंगे.

BJP Jan Aakrosh Yatra
BJP Jan Aakrosh Yatra

जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने इन दिनों मोर्चा खोल रखा है. अब भाजपा सरकार की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी. इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दशहरा मैदान से 51 रथों को रवानगी देकर (JP Nadda Will Flag off 51 Raths in Jaipur) करेंगे. इसके बाद नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें 10 हजार लोग हिस्सा लेंगे.

बता दें, जेपी नड्डा आज सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर आएंगे. 11ः45 बजे दशहरा मैदान पहुंचेंगे और वहां जन आक्रोश यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही 51 रथों को रवाना करेंगे. दोपहर 1ः45 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे और दोपहर 3ः00 बजे कार्यालय से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम के दौरान नड्डा के साथ भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता साथ रहेंगे.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आएंगे जयपुर

200 विधानसभा में 3 लाख लोगों से जुड़ेंगे :कार्यक्रम के तहत 2 दिसंबर को प्रत्येक जिले से रथ (BJP Jan Aakrosh Yatra) रवाना होंगे. इसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. 3 और 4 दिसंबर को राजस्थान की सभी 200 विधानसभाओं में रथ रवाना किए जाएंगे. इस जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेता, प्रदेश के वरिष्ठ नेता, राजस्थान के सभी सांसद, विधायक व प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. रथ यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गांव में ही रात्रि के समय चौपाल लगाकर ठहरेंगे. 14 से 20 दिसंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के दौरान होने वाली जनसभाओं में 5000 की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी की कोशिश है कि जनाक्रोश यात्रा के जरिए 200 विधानसभा क्षेत्रों पर 3 लाख से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाए.

पढ़ें. '4 साल पूरे होने तक 'नकारा, निकम्मी' सरकार जलसा मनाने लायक रहेगी या नहीं, यह तय नहीं'-गजेंद्र सिंह शेखावत

पोस्टर में वसुंधरा राजे भी :जन आक्रोश यात्रा के लिए तैयार किए गए रथों पर लगाए गए पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रदेश के तीन नेताओं को भी जगह दी गई है. इनमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को शामिल किया है. हालांकि अब तक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जन आक्रोश यात्रा की किसी भी कार्यक्रम से नहीं जुड़ी हैं. खास बात यह है कि सोशल मीडिया पर भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जन आक्रोश यात्रा को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. गुरुवार को होने वाली जेपी नड्डा की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने को लेकर भी चर्चाएं हैं. वसुंधरा राजे जो अब तक जनाक्रोश अभियान से दूरी बनाए हुए हैं, वह इसमें शामिल होंगी ?

कोर कमेटी होंगी शामिल :आदर्श नगर दशहरा मैदान में होने वाली जन आक्रोश सभा में (JP Nadda in Jan Aakrosh Rally) कोर कमेटी के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी की ओर से आमंत्रित किए गए नेताओं में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी के नेता मंच पर मौजूद रहेंगे. इस सभा के जरिए बीजेपी एकजुटता का संदेश भी देने की कोशिश करेगी. जेपी नड्डा इस सभा के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार की 4 साल की नाकामियां गिनाएंगे. साथ ही पार्टी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एकजुटता का आह्वान करेंगे.

पढ़ें. राहुल गांधी की इमेज बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर निकाली जा रही यात्रा-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

आम जनता से लेंगे शिकायतें :बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जन आक्रोश यात्रा के दौरान प्रदेश की आम जनता से उनकी स्थानीय समस्याओं पर शिकायतें भी लेंगे. बीजेपी की ओर से तैयार किए गए जनाक्रोश रथ पर एक शिकायत पेटी लगी होगी, जिसमें आम जनता से मिलने वाली लिखित शिकायतों और सुझावों को इकट्ठा कर छंटनी की जाएगी. फिर उन समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी जन घोषणा पत्र जारी करेगी. कुछ समस्याओं और शिकायतों को कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ अगले चुनावी आरोप पत्र या चार्जशीट में शामिल किया जाएगा.

Last Updated : Dec 1, 2022, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details