ETV Bharat / state

राहुल गांधी की इमेज बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर निकाली जा रही यात्रा-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:24 PM IST

बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना है कि (Rajyavardhan Singh Rathore targets Congress) राहुल गांधी की इमेज सुधारने के लिए कांग्रेस करोड़ों रुपए खर्च कर भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. लेकिन बीजेपी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बीजेपी के लोग सच्चे मन से देश सेवा करते हैं.

Rajyavardhan Singh Rathore targets Congress
राहुल गांधी की इमेज बनाने के लिए करोड़ों खर्च कर निकाली जा रही यात्रा, हमें जरूरत नहीं-राठौड़

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान पूरे देश में दुष्कर्म में नंबर वन है, जबकि राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को पानी पिलाने में आखरी पायदान पर है. राजस्थान सरकार को राहुल गांधी की इमेज की चिंता तो है, लेकिन (Rajyavardhan Singh Rathore targets Rahul Gandhi) राजस्थान की इमेज की चिंता नहीं है. ये लोग राहुल गांधी की इमेज बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर यात्रा निकालते हैं, लेकिन हमें अपनी इमेज बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि हम सच्चे मन से देश सेवा करते हैं.

राठौड़ ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो एक संवैधानिक पद पर होते हुए भी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हो रहे हैं. विधायकों ने उन्हें इस्तीफे सौंपे बावजूद इसके उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि ये लोग राहुल गांधी की इमेज तैयार करने के लिए पांचवी-छठवीं बार यात्रा कर रहे हैं. लेकिन हम लोगों को अपनी इमेज तैयार करने नहीं पड़ती, हम सच्चे मन से देश की सेवा करते हैं. इन्हें अपनी इमेज बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं और बार-बार इमेज बनानी पड़ती है.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राहुल गांधी पर उठाए सवाल...

पढ़ें: Rajasthan Political Crisis : किसी विधायक ने वापस नहीं लिया इस्तीफा...राज्यवर्धन बोले- गहलोत करवा रहे नौटंकी

राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि राजस्थान में प्रत्येक घर तक पीने का पानी पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार ने राजस्थान को 26000 करोड़ रुपए दिए, लेकिन राजस्थान सरकार अभी तक उसमें से सिर्फ 4000 करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है. राजस्थान सरकार को इस बात की चिंता होती है कि टेंडर किसको मिलेगा, इस बात की चिंता नहीं होती कि पानी जल्दी से जल्दी घर तक पहुंचे. एक साल टेंडर चलते हैं और फिर रद्द हो जाते हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जनता के आक्रोश को आवाज देने के लिए जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. इसके तहत पूरे प्रदेश में 35 हजार से अधिक नुक्कड़ सभाएं, रथ यात्राएं निकलेंगी. भरतपुर में 3 दिसंबर को जनाक्रोश यात्रा निकलेगी.

राठौड़ ने कहा कि जो राजस्थान पूरे देश में शौर्य और महिलाओं की इज्जत के लिए पहचाना जाता था, उसी राजस्थान में दुष्कर्म, छेड़छाड़ व आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. दुष्कर्म में राजस्थान नंबर वन है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में हर दिन 18 महिला और बहनों के साथ दुष्कर्म हो रहा है. हर महीने 600 से ज्यादा अपहरण हो रहे हैं, 500 से ज्यादा हत्याएं हो रही हैं. राठौड़ ने कहा कि जिस होर्डिंग पर सीएम का चेहरा लगा होता है, उसकी सुरक्षा हो जाती है. जिन होटलों में मुख्यमंत्री और नेता जाते हैं उनकी थ्री लेयर सुरक्षा हो जाती है, लेकिन जनता की सुरक्षा नहीं कर पाते.

पढ़ें: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को लगता है कांग्रेस को नहीं राजस्थान की फिक्र

उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए और उसमें प्रदेश की जनता गुमराह हो गई. प्रदेश के किसान की ना तो कर्ज माफी हुई, ना लाखों युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला. यहां तक कि राजस्थान का युवा स्वाभिमान से परीक्षा पास करके नौकरी हासिल करना चाहता है, लेकिन बीते वर्षों में विभिन्न परीक्षाओं के करीब 10 पेपर लीक और रद्द हुए हैं. बावजूद इसके राजस्थान सरकार ने पेपर लीक में शामिल लोगों और संस्थाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र को 8 लाख मीट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड भेजी थी, केंद्र सरकार ने 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया सप्लाई किया. लेकिन राजस्थान सरकार अपनी सप्लाई की जिम्मेदारी भी पूरी तरह से नहीं निभा पाई और राजस्थान में धड़ल्ले से खाद की कालाबाजारी हो रही है. राठौड़ ने राजस्थान सरकार के एक मंत्री पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री के जन्मदिन में पैसे या मिठाई नहीं बांटे गए, बल्कि 3 रैक यूरिया के वितरित किए गए. जबकि पूरे प्रदेश के किसान यूरिया के लिए परेशान थे.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक ही लगा रहे खनन मंत्री पर आरोप तो मुख्यमंत्री क्यों नहीं चलाते जांच- राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राठौड़ ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी खुद कहते हैं कि हमें जेल में डाल दो. यदि किसी के खिलाफ केस हो जाता है, तो वो बेल नहीं लेना चाहता. लेकिन राजस्थान में 500 से अधिक गैंगस्टर हैं. ये सभी वो हैं जो उत्तर प्रदेश में पिट रहे हैं और संरक्षण के लिए भाग कर राजस्थान आ रहे हैं. राजस्थान में कन्हैया जैसे लोगों की गर्दन कट रही है और उन्मादी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं.

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में इन दिनों कुर्सी बचाओ स्कीम शुरू की गई है. उस स्कीम के तहत प्रत्येक विधायक को खुली छूट दी गई है. प्रत्येक विधायक को मंत्री या किसी बोर्ड का चेयरमैन तो बना नहीं सकते, इसलिए सभी को लूट की खुली छूट दे रखी है. विधायकों और नेताओं की सहमति से अधिकारी लगाए जाते हैं ताकि वो उनकी लूट में मदद कर सकें, ना कि जनता की सेवा.

गुजरात में भाजपा सभी पार्टियों से मिलों आगे: राठौड़ ने गुजरात में आप पार्टी द्वारा सरकार बनाने के दावे पर कहा कि ये अनार्किस्ट (अराजकतावादी) हैं और अपनी अराजकता गुजरात में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. गुजरात के नतीजे जल्द ही जनता के सामने आ जाएंगे. उनमें भारतीय जनता पार्टी बाकी सभी पार्टियों से मीलों आगे है. भाजपा के बाद कौन सी पार्टी कौन से स्थान पर होगी, यह आप देख लीजिएगा. लेकिन ये अराजकतावादी कहीं नहीं होंगे.

पढ़ें: गुजरात चुनाव के लिए गहलोत समेत दो दर्जन मंत्री लगाए, हिमाचल में पायलट पर्यवेक्षक अन्य किसी को जिम्मेदारी नहीं

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेता 60 साल के घमंड की वजह से जनता को कुछ नहीं समझते. यही वजह है कि ये लोग आंख में आंख डालकर सफेद झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि सीकर में गुरुकुल यूनिवर्सिटी खोली गई. उसके लिए विधानसभा में एक बिल भी पारित किया गया. उसका इंस्पेक्शन भी किया गया, रिपोर्ट भी आई. लेकिन हकीकत में पता चला कि वह तो थी ही नहीं. सिर्फ खाली मैदान था. ये सभी कांग्रेसी उसी गुरुकुल यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं. उन्होंने कहा कि जनता का 60 साल में ब्रेनवाश कर दिया गया है. जनता ही मालिक है यह जनता भूल गई है.

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल योजना को लेकर राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेसी सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया और उसके बाद 3 साल बाद इस योजना पर फिर से चर्चा शुरू की. इनके विशेषज्ञों ने इनको बताया कि यदि इस योजना पर अब काम किया जाएगा, तो कम से कम 5 साल लगेंगे और तब तक आपके हाथ से सरकार निकल जाएगी. राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ उंगली करके कहा कि अब इस योजना का रिवाइज्ड बजट 90 हजार करोड़ रुपए हो गया है. उसमें भी केंद्र सरकार 90% बजट दे.

Last Updated :Nov 28, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.