राजस्थान

rajasthan

युवती को दिल्ली से बुलाकर पहले अनैतिक काम में झोंका, बात बिगड़ी तो हत्या कर शव पहाड़ी की तलहटी में गाड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 6:15 PM IST

राजधानी जयपुर में एक युवती को देह व्यापार के अनैतिक काम में धकेलने और फिर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती का शव नाहरगढ़ पहाड़ी की तलहटी से बरामद किया है.

case of forcing a girl into prostitution,  forcing a girl into prostitution and killing
हत्या कर शव पहाड़ी की तलहटी में गाड़ा.

जयपुर.राजधानी जयपुर में एक युवती को दिल्ली से बुलाकर उसे देह व्यापार के अनैतिक काम में धकेलने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़की का शव पहाड़ी की तलहटी से बरामद किया है. इस संबंध में जयपुर (पश्चिम) की जिला सपेशल टीम (डीएसटी) के सीआई गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. चित्रकूट थाना पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है और कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.

चार महीने पहले लाया था दिल्ली से जयपुरःचित्रकूट थानाधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार डीएसटी के सीआई गणेश कुमार सैनी ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि उनकी टीम के कांस्टेबल शिवलाल को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल का निवासी स्वपन मंडल उर्फ तरुण वैशाली नगर के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहता है. रिपोर्ट में बताया कि वह कोलकाता, नेपाल व दिल्ली से लड़कियों को जयपुर में लाकर अनैतिक काम करवाता है. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि चार महीने पहले वह नेपाल मूल की एक लड़की को दिल्ली से जयपुर लाया था. जिसे पहले एक होटल में ठहराया. इसके बाद अपने अपार्टमेंट में रखा. पुलिस को मुखबिर से लड़की की हत्या कर शव को नाहरगढ़ पहाड़ी की तलहटी में गाड़ने की जानकारी मिली.

पढ़ेंः Rajasthan : अस्पताल में इलाज कराने गए दंपती पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, दोनों की मौत

मुखबिर की सूचना पर जांच की तो मिला शवः इस बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने पड़ताल शुरू की तो नाहरगढ़ की पहाड़ी की तलहटी में पत्थरों के नीचे एक बैग मिला. जिसमें युवती का शव मिला. शव मिलने के बाद इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. चित्रकूट थानाधिकारी का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details