राजस्थान

rajasthan

Russia Ukrain War: केन्द्र की एडवाइजरी जारी होने से पूर्व यूक्रेन से लौटे छात्रों के भी हवाई किराये का पुनर्भरण

By

Published : Oct 29, 2022, 8:57 PM IST

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बड़ी संख्या में छत्रों की राजस्थान वापसी हो (students returned from Ukraine) रही है. ऐसे में सीएम गहलोत ने कहा है कि केन्द्र की एडवाइजरी जारी होने से पूर्व यूक्रेन से लौटे छात्रों के भी हवाई किराये का पुनर्भरण किया जाएगा.

भारत सरकार की एडवाइजरी
भारत सरकार की एडवाइजरी

जयपुर. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukrain War) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूक्रेन से भारत लौटे (students returned from Ukraine) राजस्थानी विद्यार्थियों को हवाई किराए का पुनर्भरण करने पर सहमति प्रदान की है. गहलोत की इस स्वीकृति के बाद दिनांक 01.02.2022 से 14.02.2022 तक स्वयं के खर्चे पर यूक्रेन से भारत लौटने वाले राजस्थान के विद्यार्थियों के हवाई किराए की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा.

इसके लिए वित्त विभाग की ओर से 50 लाख रुपए की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थी. इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली के माध्यम से किया जाएगा. रूस-यूक्रेन युद्ध के खतरे को भांपते हुए अनेक विद्यार्थी भारत सरकार की एडवाइजरी जारी होने से पूर्व ही भारत लौट आए थे. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार की एडवाइजरी दिनांक 15.02.2022 जारी होने से पहले लौटे छात्रों को भी हवाई किराये का पुनर्भरण की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें.यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बढ़ानी होंगी 20 फीसदी सीटें, फीस भी करनी होगी आधी...एक्सपर्ट्स बोले- प्रैक्टिकली संभव नहीं

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 के लाभार्थियों को विद्युत शुल्क में छूट
राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत विकास में उद्योगों के निवेश का दायरा बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 (रिप्स-2022) के लाभार्थियों को विद्युत शुल्क में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. गहलोत की इस स्वीकृति से रिप्स-2022 में सम्मिलित इकाइयों को उनकी ओर से प्रयोग की गई बिजली पर लगने वाले शुल्क में छूट मिल सकेगी. इकाइयों को उस छूट का लाभ रिप्स-2022 स्कीम के नियमानुसार मिल सकेगा. राज्य में उद्योगों के उचित विकास एवं निवेश के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से हाल ही में रिप्स-2022 योजना शुरू की गई है.

पढ़ें.Russia-Ukraine War: यूक्रेन के शिक्षकों ने भारतीयों को पढ़ाने से किया इनकार

112 करोड़ से होगा धौलपुर में बाइपास व रिंग रोड का निर्माण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर जिले में सड़क निर्माण के विभिन्न कार्यों के लिए 112.95 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. गहलोत की इस स्वीकृति से धौलपुर जिले के बाड़ी रोड से भरतपुर-धौलपुर रोड को जोड़ते हुए सैंपऊ में 41.91 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास का निर्माण होगा तथा बाड़ी शहर में 71.04 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण होगा. इस निर्माण से बाईपास के नजदीक क्षेत्र में वाहनों का दबाव कम होगा तथा आमजन को आवाजाही में सुगमता होगी. गहलोत ने पिछले बजट में धौलपुर जिले में बाईपास व रिंग रोड निर्माण किए जाने की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details