राजस्थान

rajasthan

ठाकुर श्री जी को धारण कराई गई 103 साल पुरानी सोना-चांदी जड़ित पोशाक, लगाया गया गर्म तासीर के व्यंजनों का भोग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 2:09 PM IST

Govardhan Puja 2023, छोटी काशी के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में मंगलवार को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में अन्नकूट प्रसाद की विशेष झांकी सजाई गई. साथ ही गौवंश की पूजा अर्चना भी की गई. इस दौरान ठाकुर श्री जी को 103 साल पुरानी सोने-चांदी-जरी से जड़ित पोशाक धारण कराई गई.

ठाकुर श्री जी की पूजा
ठाकुर श्री जी की पूजा

ठाकुर श्री जी की पूजा

जयपुर. मां लक्ष्मी की आराधना के बाद राजधानी में अब रामा-श्यामा दौर जारी है. वहीं, सोमवार को सोमवती अमावस्या होने के चलते एक दिन बाद मंगलवार को गोवर्धन पूजा पर्व मनाया जा रहा है. गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में भी महोत्सव के तहत ठाकुर जी को गर्म तासीर के व्यंजन परोसे गए, जिसमें बाजरा, मूंग, मोठ और चोले सहित 25 तरह का कच्चा भोग और 56 भोग अर्पित किए गए.

इस दौरान मंदिर परिसर में पश्चिम द्वार पर गोवर्धन और गाय-बछड़े का पूजन किया गया. वहीं, ठाकुर श्री जी को महाराज माधो सिंह की ओर से धारण करवाई गई. 103 साल पुरानी पोशाक धारण कराई गई सोने-चांदी-जरी जड़ित इस पोशाक को गोवर्धन पूजा वाले दिन ही ठाकुर श्री जी को धारण करवाया जाता है. मान्यता है कि 5000 साल पहले द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के वर्षा रूपी प्रकोप से गोकुल वासियों की रक्षा करने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र का घमंड तोड़ा था, तभी से गाय के गोबर से तैयार गोवर्धन बनाकर पूजा की जाती है. इस दौरान पूजा में अन्नकूट और कुछ जगह चूरमा-बाटी का भोग लगाया जाता है.

पढ़ें :Govardhan Puja 2023 : गोवर्धन पूजा की तिथि को लेकर हैं भ्रांतियां तो पढ़ें ये खबर...

वहीं, गोवर्धन पूजा के दिन राजधानी के दूसरे कृष्ण मंदिरों आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर और बृजनिधि मंदिर में भी जयपुर राज परिवार की ओर से चढ़ाई गई पोशाक ठाकुर जी को धारण कराई गई. साथ ही सात्विक व्यंजनों का भोग भी लगाया गया. उधर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भी भगवान गणेश के समक्ष छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इसी तरह कृष्ण बलराम मंदिर में गोवर्धन की झांकी सजाते हुए भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए. वहीं, वर्ष में महाशिवरात्रि और गोवर्धन पूजा वाले दिन आम जनता के लिए खुलने वाले भगवान राज राजेश्वर मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ की विशेष झांकी सजाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details