राजस्थान

rajasthan

चाकसू में तेज रफ्तार का कहर, गैस टैंकर ने बाइक सवार को कुचला...मौत

By

Published : Jul 10, 2021, 12:15 PM IST

चाकसू में NH-12 पर शनिवार को एक टैंकर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in jaipur, Rajasthan News
गैस टैंकर ने बाइक सवार को कुचला

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू में नेशनल हाईवे-12 पर शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया. रामपुरा कट के पास एक बाइक सवार को ऑयल टैंकर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पाल सिंह लोधा निवासी जयसिंहपुरा चाकसू की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- करौलीः तलाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, इनमें दो बच्चियां भी शामिल

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि NH-12 रामपुरा कट पर शनिवार को तेज गति से आ रहे गैस टैंकर ने आगे चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर पर पुलिस और टोल एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाईट- मंगल सिंह लोधा, परिजन।

ABOUT THE AUTHOR

...view details