राजस्थान

rajasthan

प्रॉपर्टी डीलर से रोहित गोदारा के नाम पर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी

By

Published : Dec 13, 2022, 9:30 AM IST

जयपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर से रोहित गोदारा के नाम पर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

extortion of 5 crores in name of Rohit Godara
रोहित गोदारा

जयपुर.राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में रहने वाले व्यापारी को मिली धमकी के बाद अब हरमाड़ा इलाके में प्रॉपर्टी डीलर को गैंगस्टर रोहित गोदारा की तरफ से धमकी (extortion of 5 crores in name of Rohit Godara) मिली है. बदमाश ने 5 करोड़ की फिरौती नहीं देने पर व्यापारी को 50 गोली मार गैंगस्टर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी दी है.

गौरतलब है कि गत दिनों बजाज नगर इलाके निवासी व्यापारी से गोल्डी बराड़ के नाम से 2 करोड़ रूपए की रंगदारी मांगी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे सुरक्षा प्रदान की. वहीं अब हरमाड़ा थाना इलाके में प्रॉपर्टी डीलर को रंगदारी के लिए धमकी दी गई है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के पास 10 दिसम्बर की शाम करीब साढे़ 6 बजे व्हाट्सप्प कॉल आया. फोन करने वाले बदमाश ने खुद को बीकानेर का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया.

पढ़ें- गोल्डी बरार के नाम से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, कारोबारी के बेटे को जान से मारने की दी धमकी

धमकाया और की गाली गलौज- फोन करने वाले बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकाते हुए 5 करोड़ रुपए की डिमांड की. साथ ही राशि नहीं देने पर 50 गोली मार कर राजू ठेहट जैसा हाल करने की धमकी दी. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर और बदमाश के बीच में काफी गाली गलौज हुई. बदमाश ने कुछ समय पहले हनुमानगढ़ में हुई एक हत्या का भी जिक्र किया और इसके बाद फोन काट दिया. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर है, उसने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर को सुरक्षा दी गई है. साथ ही जिस नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर उसे धमकी दी गई उसकी जांच की जा रही है. मामले की गहन जांच के लिए सीएसटी और डीएसपी वेस्ट को अनुसंधान के लिए लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details