राजस्थान

rajasthan

JIFF 2023 : 5 देश...32 Films...11 राजस्थानी फिल्मों को भी मिली जगह

By

Published : Dec 6, 2022, 8:06 PM IST

Date of 15th Jaipur International Film Festival
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ()

15वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तारीखों का एलान हो चुका है. जिफ 2023 के लिए 6 श्रेणियों में फिल्में नामांकित की गयी हैं, जिनमें 5 देशों की 32 फिल्मों का चयन किया गया. इस सूची में 11 राजस्थानी फिल्मों को भी जगह मिली है.

जयपुर. राजस्थान में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) 6 से 10 जनवरी 2023 को आयोजित होने जा रहा है. देश-दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन चुके जिफ के आयोजक अपने 15वें संस्करण की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं. इसके चलते चयनित फिल्मों की तीसरी सूची सोमवार को जारी कर दी गई है.

इस सूची में पांच देशों से प्राप्त 250 फिल्मों में से 32 फिल्में शमिल की गयी हैं. जिफ फाउंडर (Third List of JIFF Nominated Films) डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी की गई थी. इस सूची में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला था. दूसरी सूची में 16 देशों की 51 फिल्मों का चयन हुआ था. ये फिल्में 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने चुनी है.

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की तारीख का एलान

JIFF प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा ने जानकारी देते हुए (Third List of JIFF Nominated Films) बताया कि प्रतियोगिता के लिए 6 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 7 फीचर फिक्शन फिल्म, 1 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 13 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 2 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 1 एनिमेशन शॉर्ट और 8 वेब सीरीज शामिल हैं. इनमें 6 स्टूडेंट्स फिल्म शामिल हैं. गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2022 फेस्टिवल प्रोग्राम जारी किया जाएगा.

पढ़ें :25 साल बाद इस राजस्थानी फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग...सारे शो हाउस फुल

इस बार राजस्थान की 11 फिल्मों को मिली जगह : जिफ 2023 का सफरनामा तय करते हुए आयोजकों ने कहा कि राजस्थान वासियों के लिए यह खुशी का मौका है कि सोमवार को जारी की गई सूची में राजस्थान से 11 फिल्में शामिल हैं. इनमें राजस्थानी भाषा में बनी फूल लेंथ तीन फिल्में भी शामिल की गई हैं. शॉर्ट फिक्शन फिल्मों में अनिरुद्ध जायमन की दा डार्क साइड, राजेश सेठ की दा आईज, बिरेन्द्र राजबंश की उडक, तप्तेश कुमार मेवाल की वृक्ष, हेमन्त सीरवी की अनमोल धरोहर, गोडलिया और सोच शामिल हैं.

11 राजस्थानी फिल्मों को भी मिली जगह

वहीं, राजस्थान से डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मों में (Rajasthani Films In JIFF 2023) सुभाष प्रजापत की झाड़ू, डपली और हम शामिल हैं. फुल लेंथ राजस्थानी भाषाई फिल्में भी हैं, जिनमें नीरज खण्डेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा और अनिल भूप की सुभागी शामिल हैं. खास बात है कि तीनों फिल्में राजस्थानी भाषा में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details