राजस्थान

rajasthan

सीएम अशोक गहलोत का बड़ा दावा, मेरे कराए सर्वे के मुताबिक फिर बन रही कांग्रेस की सरकार

By

Published : Apr 24, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 5:19 PM IST

सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि मैंने सर्वे करवाया है. इस सर्वे के अनुसार फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है.

CM Gehlot claims govt repeat as per survey done by himself
CM Geholt Claim: गहलोत बोले-मेरे कराए सर्वे के मुताबिक फिर बन रही कांग्रेस की सरकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा-फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा है कि इस बार फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. गहलोत ने कहा कि मैंने सर्वे कराया है. उस सर्वे में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट हो रही है. हमें आपस में झगड़ा मत कराइये.

सर्वे में सरकार कांग्रेस की बन रही हैः गहलोत ने आने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से होने वाले प्रचार पर सीधा हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए झूठ फरेब का सहारा लेगी. जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगी, लेकिन हमें उनका मुकाबला करना है. हमने सिर्फ पब्लिक की समस्याओं पर काम किया है. उसको लेकर उनका सामना करेंगे.

पढ़ेंःविधायकों के फीडबैक के बाद आज कांग्रेस के सभी नेता जयपुर तलब, कैसे हो सरकार रिपीट मुद्दे पर मंथन

गहलोत ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. 5 साल में हमने एक टैक्स नहीं लगाया, किसानों के लिए बिजली के दाम नहीं बढ़ाए, कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया. इन सब योजनाओं के जरिए ही आम जनता के बीच में जाएंगे. गहलोत ने कहा कि हमने जो सेवा का संकल्प जो लिया है, उसी के आधार पर काम किया, अब जनता ने भी अपना मन बना लिया है. 2023 में फिर सब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, चुनाव जीतकर आएंगे. गहलोत ने कहा मैंने खुद ने भी सर्वे करवाया है, उस सर्वे में भी सरकार कांग्रेस की वापस बनने जा रही है. जनता इनके झूंठ फरेब में नहीं आएगी.

पढ़ेंःअनशन को पार्टी विरोधी बताने पर सचिन पायलट नाराज, शीर्ष नेताओं के समक्ष उठाए ये सवाल

हमें आपस में नहीं लड़वाएंःगहलोत ने इस दौरान इशारों-इशारों में कहा कि हमें आपस में मत लड़ाइए. बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत का इशारा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की तरफ था. मीडिया में जिस तरह से आए दिन सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच विवाद की खबरें दिखाई जा रही हैं, उसी को लेकर यह गहलोत ने यह बात कही. गहलोत ने कांग्रेस के आपसी झगड़े की दिखाई जा रही खबरों को लेकर यह कटाक्ष किया.

पढ़ेंःGehlot Vs Pilot : आज से रंधावा-गहलोत-डोटासरा MLAs के साथ करेंगे वन टू वन, तो पायलट खेतड़ी में प्रतिमा अनावरण के जरिये करेंगे शक्ति प्रदर्शन

जाम खोलने की अपीलः गहलोत ने इसके साथ ही भरतपुर में हाइवे जाम कर रहे कुशवाहा माली समाज से अपील की है कि वह हाइवे जाम नहीं करें और सरकार से आकर वार्ता करें. गहलोत ने कहा कि उनके साथ न्याय होगा. जो भी वाजिब मांग है वो पूरी होगी. गहलोत ने कहा कि कोई जाति , कोई धर्म हो सब को न्याय मिले राजस्थान के अंदर यह जिम्मेदारी मेरी है हाइवे जाम करना ठीक नही बात चीत से ही समस्या का समाधान होता है .

Last Updated : Apr 24, 2023, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details