राजस्थान

rajasthan

जयपुर के छितरौली में पानी से घिरे मकान, गर्भवती, 4 बच्चों सहित सात लोग और गाय रेस्क्यू

By

Published : Aug 3, 2021, 8:27 PM IST

Jaipur news, house surrounded by water in Jaipur

जयपुर के छितरौली में बारिश के कारण 5 मकान पानी से घिर गया. जिसके बाद सिविल डिफेंस टीम ने गर्भवती महिला, बच्चों सहित 7 लोगों को रेस्क्यू किया. वहीं बस्सी में गौशाला में फंसी 25 गायों को बहाव क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

जयपुर. बगरू थाना क्षेत्र के ग्राम छितरोली में भारी बरसात होने के कारण 5 मकानों के चारों तरफ 2 किलोमीटर में 5 से 6 फीट पानी भर गया. जिससे कई लोग इसमें फंस गए. जिसके बाद नागरिक सुरक्षा टीम ने लोगों को रेस्क्यू किया.

इस संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय के जिला नियंत्रण कक्ष में लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकरलाल सैनी के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा की टीम को रवाना किया गया. रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पहुंची. टीम ने सात लोगों और गायों को रेस्क्यू किया.

यह भी पढ़ें.हाड़ौती में 'हाहाकार' : इटावा इलाके के कई गांव जलमग्न....गर्भवती भी फंसी, एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयपुर जगदीश प्रसाद रावत ने बताया रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने एक परिवार के 7 सदस्यों को रेस्क्यू किया. इसमें एक पुरूष, एक गर्भवती महिला, एक वृद्ध महिला और 4 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 3 गाय, 2 बछड़े और 1 श्वान को 45 मिनट मे रेस्क्यू कर बहाव क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. मण्डावरीया, रामकरण महावर और सुखदेव ने रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया.

गौशाला में फंसी गायों को किया रेस्क्यू

थाना क्षेत्र फागी ग्राम झालड़ा में भारी बरसात के कारण बांडी नदी के बहाव क्षेत्र का जल स्तर बढ़ गया और गौशाला के अंदर काफी गायें फंस गईं. इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष से नागरिक सुरक्षा की टीम को आवश्यक उपकरणों सहित रवाना किया. उप नियंत्रक रावत ने बताया कि रेस्क्यू टीम के सदस्य भीम सिंह मीना ने टीम के सहयोग से रेस्क्यू कार्य चलाकर गौशाला में फंसी 25 गायों को बहाव क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुचांया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details