राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-भाजपा सरकार नहीं कांग्रेस करती है योजनाओं को बंद

By

Published : Apr 29, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 11:17 PM IST

जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सियासी बयानबाजी कर रही है. भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा का कहना है कि गहलोत सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार की कई योजनाओं को बंद कर दिया.

BJP counts schemes closed in Gehlot government after statement of CM Gehlot
सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा-भाजपा सरकार नहीं कांग्रेस करती है योजनाओं को बंद

भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने योजनाओं को बंद करने पर किया पलटवार

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत शिविर के दौरान आम जनता से कांग्रेस सरकार को फिर से सत्ता में लाने की बात कर रहे हैं. गहलोत कह रहे हैं कि अगर सरकार बदली तो बीजेपी की सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी. सीएम गहलोत के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम कांग्रेस करती है. बीजेपी की सरकार में जो जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं, उसे कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही बंद कर दिया गया.

गहलोत झूठी बयानबाजी कर रहेः शर्मा ने कहा कि भामाशाह योजना, टोल फ्री योजना, गौरव पथ योजना सहित कई योजनाओं को गहलोत सरकार ने बंद कर दिया. कभी भी भाजपा ने कांग्रेसी सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम नहीं किया है. सीएम गहलोत जनता के बीच में झूठ का इमोशनल कर ब्लैकमेल कार्ड खेल रहे हैं. ताकि जनता उनकी बातों को सच मान ले, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि ये वीरों की भूमि है. यहां किसी भी तरह के डर से आम जनता डरने वाली नहीं है. जनता सब जानती है. कौन सत्ता में आने के बाद राजनीतिक दुर्भावना के साथ योजनाओं को बंद करता है.

पढ़ेंःमहंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, गहलोत सरकार ला रही पटरी परः रामलाल जाट

कांग्रेस सरकार में बंद हुई योजनाएंःशर्मा ने कहा कि 2018 में जैसे ही भाजपा की सरकार गई, उसके बाद में भाजपा की लोक कल्याणकारी योजना भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद करने का काम किया. आज प्रदेश का प्रत्येक नागरिक को सभी स्टेट रोड पर टोल देना पड़ रहा है. गौरव पथ योजना जो ग्राम पंचायतों के अंदर सड़कें बनाने का काम किया जा रहा था, उस योजना को भी कांग्रेस सरकार ने बंद किया है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार आम आदमी की, इसलिए आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाएंः जितेंद्र सिंह

पूर्व भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री दुग्ध योजना को गहलोत सरकार ने आते ही बंद कर दिया. इस योजना के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों को ताज़ा दूध पिलाने का काम किया जा रहा था. इसके अलावा विद्युत बिलों पर सब्सिडी योजना को भी सरकार ने पौने तीन सालों तक बंद रखने का काम किया. इसलिए जनता जानती है कि कौन सी सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम करती है और कौनसी बंद करने का.

पढ़ेंःमहंगाई राहत शिविरों में उमड़ी भीड़ बता रही, गहलोत सरकार पर लोगों का विश्वासः राठौड़

सरकार बदली तो योजना बंदःबता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत शिविर कैंप के निरीक्षण के दौरान कई जनसभाओं में इस बात का जिक्र किया है कि उनकी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के लिए ले कर आई है. अगर प्रदेश में 2023 में होने वाले चुनाव में सरकार बनी तो अपनी योजनाओं को आने वाली भाजपा सरकार बंद कर देगी. सीएम गहलोत इस बयान के जरिए आम जनता को इस बात का एहसास करना चाहते हैं कि मतदान के दौरान योजनाओं के लाभ को लेकर मतदाता सोचे. सीएम गहलोत इस बात का भी जिक्र करते रहे कि अगर उनकी सरकार फिर से रिपीट होती है, तो वहीं योजनाओं में और सुधार कर वृहद रूप देंगे.

Last Updated : Apr 29, 2023, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details