राजस्थान

rajasthan

बाबोसा की जन्म शताब्दी: भैरोंसिंह शेखावत के समाधि स्थल पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 8:37 PM IST

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जन्म शताब्दी के मौके पर सोमवार को भैरोंसिंह शेखावत स्मृति संस्थान व परिजनों की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र समेत भाजपा के कई नेता वहां पहुंच बाबोसा को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Babosa birth centenary
Babosa birth centenary

जयपुर.पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जन्म जयंती के मौके पर सोमवार को भैरोंसिंह शेखावत स्मृति संस्थान और उनके परिजनों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विद्याधर नगर स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र ने पहुंचकर भैरोंसिंह शेखावत समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल कलराज मिश्र ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर भैरोंसिंह शेखावत के परिजनों से मुलाकात की. इस कार्यक्रम में भाजपा के कई अन्य नेता भी पहुंचे और सभी ने बाबोसा को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बाबोसा के समाधि स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित किया. वसुंधरा राजे नवरात्रि पूजन के सिलसिले में दतिया गई हुई हैं. इसलिए उनकी तरफ से अशोक परनामी ने पुष्पचक्र अर्पित किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजसमंद सांसद और विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में पहुंचे और बाबोसा को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर भैरोंसिंह शेखावत के जीवन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें -याद आये बाबोसाः भैरोंसिंह शेखावत के बहाने राजपूत वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, खाचरियावास में होगा पहला आयोजन

पुलिस की नौकरी छोड़कर आए सियासत में भैरोंसिंह शेखावत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे. सामाजिक जीवन में लगातार सक्रिय रहकर वे देश के उपराष्ट्रपति के पद तक पहुंचे. इससे पहले भैरोंसिंह शेखावत ने राजस्थान पुलिस में सेवा दी.

इसे भी पढ़ें -प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह की राजनीति लेकर आ रहे हैं, यदि आज भैरोंसिंह शेखावत होते तो बहुत खुश होते: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details