राजस्थान

rajasthan

जयपुर नगर निगम की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, स्थानीय और व्यापारियों ने किया विरोध

By

Published : May 11, 2019, 8:24 PM IST

इन दिनों अतिक्रमण किसी भी शहर कि प्रमुख समस्या बनता जा रहा है. जयपुर में भी यह समस्या आम है. लेकिन सबंधित विभागों के लिए अतिक्रमण की समस्या से निपटना चुनौती बना हुआ है.

अतिक्रमण हटाती टीम

जयपुर. नगर निगम की विजिलेंस टीम आज फुल एक्शन में नजर आई. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया. सीआई राकेश यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने आज विद्याधर नगर जोन के बनीपार्क क्षेत्र में स्पेस सिनेमा के पास सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध फुटपाथ को तोड़ने की कार्रवाई की. साथ ही वहां लगाए गए थड़ी ठेलों को भी जब्त किया. निगम की इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया.

जयपुर में दो स्थानों पर की गई कार्रवाई

उन्होंने निगम की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. साथ ही कहा कि व्यापारियों ने पैसे इकट्ठे कर सौंदर्यीकरण का काम कराया था. जिसे निगम ने बिना किसी नोटिस के खुर्दबुर्द कर दिया. इसके अलावा निगम प्रशासन की ओर से मोती डूंगरी जोन के राजापार्क में मामा की होटल पर कार्रवाई की गई. जिसमें 20 से 25 थड़ी ठेलों को हटाया गया. हालांकि यहां भी निगम को विरोध का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके निगम की विजिलेंस टीम अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही.

Intro:जयपुर नगर निगम की विजिलेंस टीम ने आज मोती डूंगरी और विद्याधर नगर जोन में कार्रवाई की... विद्याधर नगर जोन में जहां स्पेस सिनेमा के पास बने अवैध फुटपाथ और थड़ी ठेलों को हटाया गया... वहीं मोती डूंगरी जोन में मामा की होटल पर कार्रवाई की गई... इस कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा...


Body:जयपुर नगर निगम की विजिलेंस टीम आज फुल एक्शन में नजर आई... राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के तहत निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया... सीआई राकेश यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने आज विद्याधर नगर जोन के बनीपार्क क्षेत्र में स्पेस सिनेमा के पास सरकारी जमीन पर बनाए गए,,, अवैध फुटपाथ को तोड़ने की कार्रवाई की... साथ ही वहां लगाए गए थड़ी ठेलो को भी जब्त किया गया... निगम की इस कार्रवाई का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया... उन्होंने निगम की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया... साथ ही कहा कि व्यापारियों ने पैसे इकट्ठे कर सौंदर्यकरण का काम किया था... जिसे निगम ने बिना किसी नोटिस के खुर्दबुर्द कर दिया...


Conclusion:इसके अलावा निगम प्रशासन की ओर से मोती डूंगरी जोन के राजापार्क में मामा की होटल पर कार्रवाई की गई... जिसमें 20 से 25 थड़ी ठेलो को हटाया गया... हालांकि यहां भी निगम को विरोध का सामना करना पड़ा... बावजूद इसके निगम की विजिलेंस टीम अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में जुटी रही...

ABOUT THE AUTHOR

...view details