राजस्थान

rajasthan

चुनाव से पहले बदमाशों पर नकेल: जयपुर उत्तर से 6 अपराधी तड़ीपार, बिना अनुमति राजधानी में प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2023, 7:30 PM IST

विधानसभा चुनाव से पहले जयपुर पुलिस का बदमाशों पर एक्शन जारी है. चुनाव से पहले जयपुर (उत्तर) के 6 बदमाशों को तड़ीपार किया गया है. इस साल अब तक 37 बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है.

6 criminals tadipar from Jaipur North
जयपुर उत्तर से 6 अपराधी तड़ीपार

जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पुलिस का बदमाशों पर ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है. आदतन अपराधियों पर लगातार नजर रखते हुए पुलिस समय-समय पर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब जयपुर (उत्तर) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 6 अपराधियों को तड़ीपार किया है.

जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर समाज में भय और आतंक का माहौल बनाने वाले बदमाशों पर लगातार नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को जयपुर (उत्तर) से 6 बदमाशों को जिला बदर (तड़ीपार) किया गया है. उन्होंने बताया कि नाहरी का नाका (शास्त्री नगर) निवासी मोहम्मद हबीब, बिहारियों का टीला (भट्टा बस्ती) निवासी अरबाज, तोपखाना हजूरी (रामगंज) निवासी असरार, गंगापोल (सुभाष चौक) निवासी अजय सिंह, ध्यावना की ढाणी (आमेर) निवासी छोटेलाल मीणा और नांगल सुसावतान (आमेर) निवासी बाबूलाल मीणा को आज तड़ीपार किया गया है.

पढ़ें:पुलिस ने 6 बदमाशों को किया तड़ीपार, एक साल तक नहीं कर सकते जयपुर में प्रवेश

तड़ीपार की अवधि के दौरान इन बदमाशों को जिले की सीमाओं से बाहर दौसा, टोंक, अलवर और जोधपुर (पूर्व) में निष्कासित किए स्थान पर रहना होगा और संबंधित थाने में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी. उनके बिना अनुमति जयपुर जिले की सीमा में प्रवेश पर भी पाबंदी होगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस साल की शुरुआत से ही जयपुर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. इस साल अब तक जयपुर (उत्तर) से 37 बदमाशों को तड़ीपार किया जा चुका है. इसके अलावा आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details