राजस्थान

rajasthan

साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए 50 पुलिसकर्मी 9 महीने सीखेंगे तकनीक, डीजीपी ने किया कोर्स का शुभारंभ

By

Published : May 1, 2023, 6:22 PM IST

बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 50 पुलिसकर्मी साइबर सिक्योरिटी ऑनलाइन डिप्लोमा करेंगे. तकनीकी ज्ञान के बाद वे दक्षता से मामलों की पड़ताल कर पाएंगे.

50 policemen selected for cyber security course, DGP opens the course
साइबर अपराधों पर अंकुश के लिए 50 पुलिसकर्मी 9 महीने सीखेंगे तकनीक, डीजीपी ने किया कोर्स का शुभारंभ

जयपुर. राजस्थान में साइबर अपराधों का लगातार बढ़ रहा आंकड़ा पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इससे निपटने के लिए 50 पुलिसकर्मी 9 महीने के ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स में इससे जुड़ी तकनीक की पढ़ाई करेंगे. ताकि साइबर अपराध के अनुसंधान में आसानी हो और ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 9 महीने के ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स का शुभारंभ किया. इस मौके पर मिश्रा ने कहा कि आज के डिजीटल जमाने में साइबर अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और इन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मियों की तकनीकी दक्षता पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन डिप्लोमा कोर्स से पुलिस की तकनीकी दक्षता बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने इस कोर्स के लिए चयनित 50 पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी.

पढ़ेंःनागौर : लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जाएगा साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम

सूचना सुरक्षा सेल का किया गठनः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की दूरसंचार एवं तकनीकी शाखा को मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी के रूप में नोडल शाखा नामित किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस में आईटी सिक्योरिटी के लिए पुलिस दूरसंचार मुख्यालय में सूचना सुरक्षा सेल का गठन किया गया है. यह सेल राजस्थान पुलिस के डाटा, डिजीटल नेटवर्क व वेबसाइट्स की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखने का काम कर रही है.

पढ़ेंःCyber Crime: राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी, जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार

दो सेमेस्टर होंगे, हर महीने होंगी प्रायोगिक कक्षाएंः सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिसकर्मियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए साइबर सिक्योरिटी का यह पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. इसमें पुलिस के साइबर एप्लिकेशन जैसे सीसीटीएनएस, राजकॉप ऑफिशियल और राजकॉप सिटीजन एप की आवश्यकता के अनुसार कोर्स बनाया गया है. ऑनलाइन व ऑफ लाइन मोड में 9 महीने के इस पाठ्यक्रम को 2 सेमेस्टर में पूरा किया जाएगा.

पढ़ेंःभरतपुर : OLX पर आर्मी अफसर बनकर डालते थे वाहन बेचने का विज्ञापन...पुलिस ने 5 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ हर महीने में एक एक बार पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर प्रायोगिक कक्षाएं लेंगे और शंका का समाधान करेंगे. सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय से एमओयूडीजी (साइबर अपराध व सुरक्षा) डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि पुलिसकर्मियों को यह डिप्लोमा कोर्स करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय और सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के बीच एमओयू किया गया है. सेंटर फोर साइबर सिक्योरिटी के उपनिदेशक डॉ अर्जुन चौधरी ने डिप्लोमा के तकनीकी पक्षों के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details