ETV Bharat / city

भरतपुर : OLX पर आर्मी अफसर बनकर डालते थे वाहन बेचने का विज्ञापन...पुलिस ने 5 शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:17 PM IST

कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने 5 ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चार एंड्राइड फोन, 6 सिम कार्ड, दो फर्जी आधार कार्ड सहित 18 एटीएम कार्ड और एक शिफ्ट डिजायर कार बरामद की है. गिरफ्तार ठगों का यह अंतर्राज्यीय गिरोह है.

Arrested for robbing people by cheating on OLX in Bharatpur
शातिर ठग गिरफ्तार

कामां (भरतपुर). जुरहरा थानाधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि हरियाणा की तरफ से एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी सफेद रंग आ रही है जिसमें पांच युवक बैठे हुए हैं, जो ओएलएक्स पर सस्ते दामों में वाहन बेचने का विज्ञापन डाल कर ठगी कर अपने खाते में पैसे डलवाने का काम करते हैं.

olx पर ठगी का रचते थे मायाजाल, 5 गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि ठग किसी को झांसा देने के लिए उसे जुरहरा बुला रहे हैं. पुलिस ने सूचना पर पंचायत घर के सामने सहसन मोड़ पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान पुन्हाना की तरफ से शिफ्ट डिजायर कार आती दिखाई दी. नाकाबंदी देख चालक ने कार घुमा ली. पुलिस ने तत्परता दिखाकर कार में सवार पांचों ठगों को घेर लिया.

जांच में खुल गई कलई

पुलिस ने ठगों की तलाशी ली तो सभी को मोबाइल में ओएलएक्स एप मिला. जिस पर सस्ती दर पर वाहन बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे. आर्मी अफसरों को नकली आईडी बनाई हुई थी. एक आरोपी वसीम ने आर्मी अकाउंट के नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. दूसरे आरोपी नासिर ने आर्मी अधिकारी वीरेंद्र कुशवाहा के नाम से फर्जी कैंटीन कार्ड बनाकर टीवीएस मोटरसाइकिल का ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डाला था.

पढ़ें- जागते रहो : QR कोड स्कैन करने जा रहे हैं...रुकिये, साइबर ठगों से सावधान रहें

आरोपी मन्नान के मोबाइल पर गूगल पे पर कई ट्रांजैक्शन मिले. 30 अप्रैल को कोटक बैंक के अकाउंट खाते नंबर पर रुपए क्रेडिट हुए थे. उसने आर्मी अफसर बनकर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन भी डाला हुआ था. आरोपी वकील ने भी आर्मी अफसर बनकर विज्ञापन डाले हुए थे.

ऐसे करते थे ठगी

आरोपी ओएलएक्स पर सस्ती दर में वाहन बेचने का विज्ञापन डालते हैं. फर्जी सिम के जरिए ओएलएक्स साइट पर आर्मी अफसरों के नाम से फर्जी आईडी बनाते हैं. वाहन बेचने का झांसा देकर लोगों से गूगल पे और अन्य पेटीएम बैंक ऐप के जरिए खाते में पैसे डलवाकर ठगी को अंजाम देते हैं.

इन आरोपियों को दबोचा

जुरहरा थाना पुलिस ने वसीम अहमद पुत्र इस्माइल जाति मेव उम्र 21 वर्ष निवासी ऊचंकी थाना कैथवाड़ा, मोहम्मद नासिर पुत्र समसुद्दीन जाति मेव उम्र 20 वर्ष निवासी ऊचंकी थाना कैथवाडा,सैकूल पुत्र समसुद्दीन जाति में उम्र 25 वर्ष निवासी ऊचंकी थाना कैथवाडा, मन्नान पुत्र हारून जाति में उम्र 21 वर्ष निवासी रनियाला खुर्द थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा, वकील अहमद पुत्र हारून जाति में उम्र 19 वर्ष निवासी रनियाला खुर्द थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार एंड्रॉयड फोन, 6 सिम, 18 एटीएम कार्ड, दो फर्जी आधार कार्ड और एक कार बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.