राजस्थान

rajasthan

हनुमानगढ़ः 5 हथियारबंद लुटेरों ने परिवार को लूटा, पुलिस ने 2 घंटों में किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2019, 11:43 PM IST

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला में 5 हथियारबंद लुटेरों ने एक परिवार को लूट लिया और उनके कार सहित मोबाइल और नकदी लूट कर फरार हो गए. लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 2 घंटों में इन लूटेरों को दबोच लिया है.

हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news
हनुमानगढ़ न्यूज, hanumangarh news

हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर से विवाह समारोह में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में गए एक परिवार को गुरुवार को तड़के कार में सवार 5 बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूट लिया. लूटपाट करके फरार हो रहे इन लुटेरों को 2 घंटे बाद ही हनुमानगढ़ जंक्शन में भगतसिंह चौक में पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया.

लूट की वारदात

पकड़े गए यह बदमाश पंजाब के बठिंडा और बरनाला जिले के हैं. इनके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. लूटी गई इंडिगो कार, सोने की अंगूठी और तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुरानी आबादी में भरतनगर निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव मुकेश जाट अपने परिवार के साथ साथ पैतृक कस्बे गोलूवाला सिहागान में रिश्तेदार इंद्रजीत साहरण के परिवार में शादी समारोह में गया था. गोलूवाला सिहागन में में कल रात विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद आज तड़के 2:30 बजे मुकेश जाट अपनी इंडिगो गाड़ी से परिवार सहित वापस श्रीगंगानगर रवाना हुआ.

पढ़ेंः स्पेशल: शिक्षा के दंगल में बाड़मेर की बेटी 'रुचिका' का पंच, M.Com में मिला गोल्ड मेडल

बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं होने के कारण वह रात को ही वापस आ रहा था. गोलूवाला से निकलते ही खारा चौक के पास तड़के करीब तीन बजे पीछे से आई एक होंडा सिटी कार में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर मुकेश को रोक लिया. गाड़ी के रुकते ही हौंडा सिटी से चार युवक नीचे उतरे, जिनमें से एक के पास पिस्तौल, दो के पास लोहे की छड़ें और एक ने कोई वजनी वस्तु उठा रखी थी.

बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मुकेश को नीचे उतार लिया और उसके पहनी हुई सोने की अंगूठी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया. इतने में विमला, उर्मिला और बच्चे भी गाड़ी से बाहर आ गए. बदमाशों ने विमला और उर्मिला के मोबाइल फोन छीन लिए.

जानकारी के अनुसार यह बदमाश इतनी जल्दबाजी में थे कि उन्होंने एक अंगूठी और तीन मोबाइल छीन लेने के बाद किसी और गाड़ी के ना जाने के अंदेशे को देखते हुए भागने लगे. विमला और उर्मिला के गहने पहने हुए थे, लेकिन बदमाशों ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया.

पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त को 5 साल की सजा, 20 हजार रुपए जुर्माना

इनका 5वां साथी हौंडा सिटी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था, जिसने कार को बड़ी तेजी से वापस जाने के लिए घुमाया. गाड़ी घुमाते ही बंद हो गई जो कि स्टार्ट नहीं हुई. इस पर बदमाशों ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी और मुकेश जाट की इंडिगो गाड़ी लेकर वापस गोलूवाला की तरफ भाग गए.

इसकी सूचना हनुमानगढ़ पुलिस को दी गई, जिस पर हनुमानगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और बदमाश जैसे ही हनुमानगढ़ जंक्शन में पहुंची तो पुलिस ने इनको भगत सिंह चौक के पास दबोच लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस के अनुसार इन आरोपियों में से एक पर 18 मामले दर्ज हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां कौन-कौन सी जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. उनके अनुसार इन आरोपों से कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Intro:हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला में देर रात्रि पांच हथियारबंद लुटेरों ने एक परिवार को लूट लिया और उनके कार सहित मोबाइल व नकदी लूट कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 2 घंटों में इन लूटेरों को दबोच लिया



Body:श्रीगंगानगर से विवाह समारोह में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला कस्बे में गए एक परिवार को आज बड़े तड़के कार में सवार पांच बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूट लिया। लूटपाट करके फरार हो रहे इन लुटेरों को 2 घंटे बाद ही हनुमानगढ़ जंक्शन में भगतसिंह चौक में पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।पकड़े गए यह बदमाश पंजाब के बठिंडा और बरनाला जिले के हैं।इनके पास से 315 बोर का एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। लूटी गई इंडिगो कार,सोने की अंगूठी और तीन मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुरानी आबादी में भरतनगर निवासी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव मुकेश जाट अपने परिवार के साथ साथ पैतृक कस्बे गोलूवाला सिहागान में रिश्तेदार इंद्रजीत साहरण के परिवार में शादी समारोह में गया था। गोलूवाला सिहागन में केजीएम मैरिज पैलेस में कल रात विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद आज बड़े तड़के 2:30 बजे मुकेश जाट अपनी इंडिगो गाड़ी से परिवार सहित वापस श्रीगंगानगर रवाना हुआ। बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं होने के कारण वह रात को ही वापस आ रहा था। गोलूवाला से निकलते ही खारा चक के पास तड़के करीब तीन बजे पीछे से आई एक होंडा सिटी कार में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर मुकेश को रोक लिया। गाड़ी के रुकते ही हौंडा सिटी से चार युवक नीचे उतरे, जिनमें से एक के पास पिस्तौल, दो के पास लोहे की छड़ें और एक ने कोई वजनी वस्तु उठा रखी थी।बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मुकेश को नीचे उतार लिया। उसके पहनी हुई सोने की अंगूठी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इतने में विमला, उर्मिला और बच्चे भी गाड़ी से बाहर आ गए। बदमाशों ने विमला और उर्मिला के मोबाइल फोन छीन लिए। हासिल जानकारी के अनुसार यह बदमाश इतनी जल्दबाजी में थे कि उन्होंने एक अंगूठी और तीन मोबाइल छीन लेने के बाद किसी और गाड़ी के ना जाने के अंदेशे को देखते हुए भागने लगे। विमला और उर्मिला के गहने पहने हुए थे, लेकिन बदमाशों ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। इनका पांचवा साथी हौंडा सिटी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था, ने कार को बड़ी तेजी से वापस जाने के लिए घुमाया। गाड़ी घुमाते ही बंद हो गई जो कि स्टार्ट नहीं हुई।इस पर बदमाशों ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी और मुकेश जाट की इंडिगो गाड़ी लेकर वापस गोलूवाला की तरफ भाग गए। इसकी सूचना हनुमानगढ़ पुलिस को दी गई जिस पर हनुमानगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और बदमाश जैसे ही हनुमानगढ़ जंक्शन में पहुंचे तो पुलिस ने इनको भगत सिंह चौक के पास दबोच लिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस के अनुसार इन आरोपियों में से एक पर 18 मामले दर्ज हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां कौन-कौन सी जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है उनके अनुसार इन आरोपों से कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं
बाईट: जस्साराम बोस,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकConclusion:निश्चित तौर पर पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत की इसके चलते मात्र 2 घंटे में ही इन लुटेरों का पीछा कर पकड़ लिया गया अब देखना होगा कि इन लुटेरों से और किन-किन वारदातों का खुलासा होता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details