ETV Bharat / state

स्पेशल: शिक्षा के दंगल में बाड़मेर की बेटी 'रुचिका' का पंच, M.Com में मिला गोल्ड मेडल

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 12:31 PM IST

बाड़मेर की रुचिका मालू ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में एम. कॉम की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. जिसके लिए उसे विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा मेडल दिया. जिसके बाद परिजनो और मित्रों ने उसका स्वागत किया.

Ruchika Malu received gold medal, रुचिका मालू को मिला गोल्ड मेडल
रुचिका मालू को मिला गोल्ड मेडल

बाड़मेर. राजस्थान का सरहदी जिला बाड़मेर बालिका शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा माना जाता रहा है, लेकिन अब यहां की बेटियां शिक्षा के दंगल में अपना पंच जमा रही है. बाड़मेर की बेटी ने अपनी मेहनत के दम पर शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीत कर सफलता की नई कहानी लिखी है. थार की बेटी रुचिका ने बता दिया कि बाड़मेर की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है.

रुचिका मालू को मिला गोल्ड मेडल...

थार की बेटी रुचिका मालू ने अपनी मेहनत और लगन के चलते राज्यभर में बाड़मेर का नाम फक्र से ऊंचा किया है. रूचिका मालू जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में एम कॉम की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उसकी इस बड़ी उपलब्धि को राज्य के महामहिम ने गोल्ड मेडल से नवाजा है. रुचिका कि इस उपलब्धि से जहां घर वालों में खुशी का माहौल है, वहीं रुचिका की सहेलियां और रिश्तेदारों का भी इन दिनों बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

ये पढ़ेंः स्पेशल: अंकल, डेडी - प्लीज, आप मान भी जाओ, प्लास्टिक हमें बीमाल कर देगा, इससे बचाओ

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल और कुलपति कलराज मिश्र ने 145 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए. इनमें से रुचिका को एम कॉम में टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल मिला है. जोधपुर में आयोजित विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल ने उसे यह मेडल दिया. रुचिका के टॉप करने और गोल्ड मेडल मिलने के बाद बाड़मेर पहुंची. जहां रुचिका का उनके परिवार वालों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.

ये पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः जर्जर भवन को ढहाने के बाद भुल गए अधिकारी, बच्चे खुले में पढ़ने को है मजबूर

ये है सफलता का मूल मंत्र...

वहीं रुचिका का कहना है कि प्रतिदिन 3 घंटे की पढ़ाई और परीक्षा के दौरान सभी सोशल साइट से दूरी बनाना उसकी सफलता का मूल मंत्र है. रुचिका मालू ने शुरुआती पढ़ाई शहर के मोहन बाल निकेतन स्कूल से की. वहीं वर्तमान में रुचिका शहर के फ्यूचर लिंक टेक्नो स्कूल में शिक्षिका के रूप में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है. रुचिका का व्याख्याता बनने का सपना है जिसके लिए रुचिका ने अब तैयारी शुरू कर दी है.

Intro:बाड़मेर

स्पेशल स्टोरी: शिक्षा के दंगल में थार की बेटी रुचिका मालू का पंच ,एम.कॉम मे टॉप कर गोल्ड मैडल

राजस्थान का सरहदी जिला बाड़मेर बालिका शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा माना जाता रहा है लेकिन अब यहां की बेटियां शिक्षा के दंगल में अपना पंच जमा रही है रेतीले धोरों में अपनी मेहनत के दम पर शिक्षा के क्षेत्र में गोल्ड मेडल जीत कर सफलता की नई इबारत लिखने वाली थार की बेटी रुचिका ने बता दिया कि बाड़मेर की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और अपनी मेहनत और लगन से समाज का आईना बन रही है


Body:थार की बेटी रुचिका मालू ने अपनी मेहनत और लगन के चलते राज्यभर में बाड़मेर का नाम फक्र से ऊंचा किया है बाड़मेर की रूचिका मालूम है जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में एम कॉम की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है बाड़मेर की बेटी की बड़ी उपलब्धि को राज्य के महामहिम ने गोल्ड मेडल से नवाजा है रुचिका किस उपलब्धि से जहां घर वालों में खुशी का माहौल है वहीं रुचिका की सहेलियां और रिश्तेदारों का भी इन दिनों बधाई देने का तांता लगा हुआ है जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल व कुलपति कलराज मिश्र ने 145 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए इनमें से थार की बेटी रुचिका की मेहनत और लगन के चलते एम कॉम में टॉप किया जिसकी बदौलत एक गोल्ड मेडल बाड़मेर के खाते में आया जोधपुर में आयोजित विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें यह मेडल दिया रुचिका के टॉप करने और गोल्ड मेडल मिलने के बाद बाड़मेर पहुंची रुचिका का उनके परिवार वालों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया


Conclusion:रुचिका का कहना है कि प्रतिदिन 3 घंटे की पढ़ाई और परीक्षा के दौरान सभी सोशल साइट से दूरी बनाना उसकी सफलता का मूल मंत्र है रुचिका मालू ने शुरुआती पढ़ाई शहर के मोहन बाल निकेतन स्कूल से की जिसके बाद एमबीसी गर्ल्स कॉलेज के बाद पीजी कॉलेज में अध्यनरत करने के बाद नियमित अध्ययन कर राज्य भर में बाड़मेर का नाम ऊंचा कर एम कॉम में टॉप किया वही वर्तमान में रुचिका शहर के फ्यूचर लिंक टेक्नो स्कूल में शिक्षिका के रूप में बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है रुचिका का व्याख्याता बनने का सपना है जिसके लिए रुचिका ने अब तैयारी शुरू कर दी है

बाइट- रुचिका मालू , एमकॉम में टॉप करने वाली छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.