राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर: पशुक्रूरता में 2 पिकअप पकड़ी, 8 गोवंश को मुक्त करवाया

By

Published : Jun 4, 2021, 6:32 PM IST

डूंगरपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं उनमें ठूंस-ठूंस कर भरे चार-चार गोवंश को मुक्त करवाया है.

8 गोवंश मुक्त  क्राइम इन डूंगरपुर  गाय का परिवहन  अवैध गतिविधि  illegal activity  cow transport  Crime in Dungarpur  8 cattle free  cruelty  Dungarpur News
8 गोवंश को करवाया मुक्त

डूंगरपुर.साबला थाना पुलिस ने पशुक्रूरता में कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं उनमें ठूंस-ठूंस कर भरे चार-चार गोवंश को मुक्त करवाया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी तरह साबला थाना पुलिस की ओर से भी पशुक्रूरता पर कार्रवाई की गई.

साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बताया, गश्त के दौरान साबला से पिंडावल होते हुए बोडीगामा मोड़ पर पंहुचे. जहां पर सामने से दो पिकअप आते हुए नजर आई और उन्हें रुकने का इशारा किया. पिकअप की तलाशी लेने पर उनमें चार-चार बैलों को ठूंस-ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरा हुआ था. पिकअप चालकों से गोवंश परिवहन को लेकर दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई कागज पेश नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 4 गोवंश करवाए मुक्त

इस पर साबला पुलिस ने गोवंश से भरी दोनों पिकअप को जब्त कर लिया. वहीं उनमें क्रूरतापूर्वक भरे आठ बैलों को मुक्त करवाया गया. इसके बाद पुलिस ने उन बैलों के लिए चारे-पानी का इंतजाम किया गया. आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details