राजस्थान

rajasthan

Student drowned: मचकुंड सरोवर में नहाने उतरे तीन में से एक छात्र की मौत, दो को बचाया

By

Published : Aug 4, 2022, 4:06 PM IST

Three students jumped in water for bathe, one died, other saved by a head constable in Dholpur

धौलपुर के मचकुंड तालाब में नहाने उतरे तीन छात्र गहरे पानी में डूब गए. हालांकि तीन में से एक को मौके पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल ने बचा लिया. एक अन्य जैसे-तैसे किनारे पर आ गया. जबकि एक छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो (Student drowned in Dholpur) गई.

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड सरोवर में गुरुवार दोपहर नहाने आए 3 छात्रों में से एक की डूबने से मौत हो गई. एक छात्र को हेड कांस्टेबल ने बचा (Head constable saved student from drowning) लिया. जबकि तीसरे ने हाथ पैर मार कर किनारा पकड़कर अपनी जान बचाई.

कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि आधा दर्जन छात्र तीर्थराज मचकुंड पर घूमने आए थे. जिनमें से तीन छात्र मचकुंड इमारत को देखने के उद्देश्य से इधर-उधर निकल गए. वहीं 18 वर्षीय रोहित, 16 बर्षीय राजकुमार और 17 वर्षीय प्रशांत कपड़े उतार कर मचकुंड सरोवर में नहाने के लिए उतर गए. उन्होंने बताया रोहित ने गहरे पानी में छलांग लगा दी. उसके पीछे राजकुमार और प्रशांत कूद गए. तीनों छात्र पानी में डूबने लगे तो बचाने के लिए आवाज लगाई. इस नजारे को देख रहे पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण अवतार ने पानी में छलांग लगा दी.

पढ़ें:Sriganganagar Big News : पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत...

हेड कांस्टेबल ने कड़ी मशक्कत कर राजकुमार को बचा लिया. जबकि प्रशांत हाथ पैर मार कर किनारे तक पहुंच गया. जिससे उसकी जान बच गई. लेकिन रोहित गहरे पानी में डूब गया. उन्होंने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ एवं कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. एसडीआरएफ एवं स्थानीय गोताखोरों की मदद से रोहित के शव को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना के परिजनों को अवगत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details